सीधी। नगर पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत मुर्तला मे रफ्तार की वजह से अनियंत्रित ट्रक क्रमांक एम पी 53 एच ए 1765 वाहन मालिक रमेश साहू पिता रामाधार साहू घर के अंदर जा घुसा। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छः अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन भेज दिया गया जहा पर उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है
जानकारी के अनुसार, सीधी से सतना जा रहा ट्रक रामपुर नैकिन क्षेत्र के मुर्तला गांव में अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। हादसा इतना भयानक था कि घर के बाहर मौजूद दो महिलाए ट्रक की चपेट मे आ गई जिसकी वजह से रजुइया साकेत पति छोटे लाल साकेत उम्र पचास वर्ष एवं रेखा साकेत पुत्री मोहनलाल साकेत उम्र आठ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, ग्रामीणो ने घायलो तुरंत आटो की मदत से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन भेजा जहा उनका इलाज चल रहा है।
हादसे में घायल बेबी साकेत पत्नी रामकिशोर उम्र बत्तीस वर्ष विनीत साकेत पुत्र राजेश साकेत उम्र नौ माह अंकित साकेत पिता छोटू साकेत उम्र पाच वर्ष रामरती साकेत पत्नी धीरू साकेत उम्र सत्तर वर्ष पार्वती साकेत पती मोहनलाल साकेत उम्र अट्ठाइस वर्ष सुनीता साकेत पत्नी छोटू साकेत उम्र तेइस वर्ष इन छः लोगों की हालत समान्य बताई जा रही है। घटना स्थल पर ही सडक के किनारे बधे बैल भी हादसे का शिकार हो गए जिसमे दो बैलो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
देर से पहुची पुलिस ग्रामीणो में आक्रोश
हादसे की सूचना मिलने पर रामपुर नैकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची इसी लिए ग्रामीणो मे 100 डायल एवं पुलिस पर प्रति आक्रोश रहा वही घायलो को भी ग्रामीणो की मदत मिली अन्यथा मृतको की संख्या बढ सकती थी मौके पर पहुचे एस डी एम चुरहट एवं तहसीलदार रामपुर नैकिन ने ग्रामीणों को सम्हाला जिससे स्थिती सामान्य हो पाई दोनो मृतको को पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है
घंटो लगा रहा जाम यात्री हुए परेशान
सडक हादसे की वजह से घंटो तक मुर्तला मे जाम लगा रहा मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकारी भी ग्रमीणो को समझाने मे असफल रहे ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन इसी जगह पर हादसे हो चुके है और हम लोगो द्वारा कई बार स्पीड ब्रेकर की माग की गई परन्तु प्रशासन हर बार आश्वासन देता आया है कभी कार्यवाही नही की गई जब कि इसी जगह पर पिछली और अब हुई घटना मे एक ही परिवार के कई लोग कालकवलित हो चुके है ग्रामीणो ने जाम खोलने के लिए कलेक्टर सीधी और एस पी सीधी को बुलाने माग की जा रही है खबर लिखे जाने तक अभी जिले से कोई अधिकारी नही पहुचे थे ।