*धन ,आय ,पैसा*
यह वर्ष आपकी आय के दृष्टिकोण से अति उत्तम रहेगा, फरवरी से आय के कार्य मे वृध्दि होगी।सँचित धन बडेगा ।अगस्त के बाद से आपको राज्य से अच्छी मदद मिलेगी।सितम्बर के बाद आमदनी के स्त्रोत अच्छा फल देंगे।सामजिक क्षेत्रों से सम्पर्क द्वारा उत्तम धन लाभ का योग बनेगा।
*नौकरी ,रोजगार ,व्यापार*
जनवरी से अगस्त तक नौकरी कर्म क्षेत्र मे उत्तम समय रहेगा।व्यापार मे सफलता मिलेगी।अगस्त से दिसम्बर तक बेहतरीन सफलता मिलेगी।शासकीय क्षेत्र मे भी अच्छी सफलता का योग।
*स्वास्थय*
स्वास्थय के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिये अति उत्तम रहेगा।अगस्त से आपको गुप्तउदर रोग की पीढ़ा हो सकती है शनि ,राहु का दान व शांति करवाने से अच्छॆ परिणाम प्राप्त होंगे।
*प्रेम प्रसंग ,विवाह*
शादी विवाह के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिये उत्तम रहेगा।फरवरी से जून तक दिक्कतों का योग जुलाई से दिसम्बर तक स्वतः प्रेम सम्बन्धों मे वृध्दि का योग।इस समयावधि मे मांगलिक कार्य सम्पन्न होगे।नवीन विवाह कार्यों के लिये शुभ समय।
*पूजापाठ ,ग्रह शांति ,व्रत*
इस वर्ष आपको शनि ग्रह की पूजा अवश्य करनी चाहिये।भैरो बाबा की पूजा आराधना सॆ उत्तम परिणाम मिलेंगे ।
अगस्त के पश्चात राहु महाराज गुप्त रोग से तकलीफ दे सकते है ।इसलिये अपने भार के बराबर जौ पानी मे बहा दे।
*जनवरी*
शासकीय कार्यों मे रुकावटों का योग।आर्थिक रुप सॆ यह माह आपके लिये ठीक रहेगा।प्रेम प्रसंगो मे वृध्दि का योग।व्यापार मे उत्साह वर्धक परिणाम मिलेंगे।माह के पहले दो सप्ताह आर्थिक लाभ की दृष्टि सॆ उत्तम रहेंगे।इस समयावधि मे आपको आर्थिक लेनदेन तेजी सॆ निपटाना चाहिये।व्यापारिक कार्यों के लिये 15 जनवरी तक का समय आपके लिये अति उत्तम है।
*फरवरी*
यह माह आपको स्वास्थय के दृष्टि सॆ मिलाजुला परिणाम देगा।व्यापार मे सामान्य रूकावटों का योग।यात्रा मे सावधानी बरतें।राज्य पक्ष सॆ अच्छा सहयोग मिलेगा।शुरुआती दो सप्ताह विवादित कार्यों को सुलझाने मवा बीतेगा।इस समय व्यापार जगत मे कुछ परेशानियां भी हो सकती है।बाद के दिनो मे मान सम्मान की वृध्दि होगी।नौकरी ,व्यापार मे शुभ समय।
*मार्च*
शासकीय क्षेत्रों मे सफलता का योग।आय के साधन अच्छे परिणाम देंगे।
यह माह आपके लिये सफलता दायक रहेगा ।सोचे हुए कार्य पूरे होंगे।चयन परीक्षा मे सफलता का योग।व्यापार मे उत्साहवर्धक परिणाम मिलेंगे।पैसे वसूली के लिये उत्तम समय।संचित धन वृध्दि का योग।राज्य सॆ धन प्राप्ति का योग।पैतृक पक्ष सॆ लाभ का योग।मांगलिक कार्यों के लिये उत्तम समय।
*अप्रेल*
इस माह विशेष यात्रा करनी पड़ेगी।भाग्य पक्ष प्रबल।राज्य सॆ सहयोग।आर्थिक रुप सॆ विशेष लाभ का योग।बड़बोलेपन सॆ बचे ।व्यापार मे संयम का परिचय दें ।सेना,भूमि ,सम्पत्ति , पुलिस ,अग्नि ,विधुत के क्षेत्र मे कार्य करने वालों को श्रेष्ठ सफलता का योग
चुनौती पूर्ण कार्यों मे सफलता का योग।जटिल समस्यायों के समाधान प्राप्त होंगे।हिम्मत व मेहनत के कार्यों मे सफलता प्राप्ति के योग।
*मई*
शासकीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग।चयन परीक्षार्थियों के लाभदायक समय ।मान प्रतिष्ठा की वृध्दि होगी।राज्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा।प्रशासनिक क्षेत्र मे टकराव सॆ बँचे।परिवार ,व्यापार मे अहंकार की जगह तालमेल का रास्ता चुनें।
*जून*
शत्रु ,रोग ,समस्यायों के समाधान मे सफलता मिलेगी।कर्मक्षेत्र मे जटिल समस्याओं का योग।सेना ,पुलिस तथा चुनौती पूर्ण कार्य वालों को यह माह विशेष सफलता दिलायेगा।भाग्य साथ देगा।अपने अंदर काफी ऊर्जा महसूस करेंगे।आय के साधन अच्छा लाभ देंगे।व्यापार ,नौकरी मे जटिल समस्यायों का समाधान होगा।आर्थिक क्षेत्र मे अच्छे लाभों की सम्भावना दिखाई देगी।
*जुलाई*
जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार सॆ कोई विवाद न करें।संयम रखें।
यह माह आपके लिये संकट पूर्ण है।पहले दो सप्ताह अशुभ परिणाम मिलेंगे।16 जुलाई के पश्चात सफलता का योग।शत्रु परास्त होंगे क्रोध पर नियंत्रण रखें।विवादित कार्यों मे सोच समझकर क़दम बढ़ायेंगे तो अंत मे सफलता मिलेगी।स्वास्थय का ध्यान रखें ,खानपान मे संयम बरतेंगे तो लाभ होगा।
*अगस्त*
व्यापारिक साझीदार तथा परिवार मे संयम रखें।षडयंत्र सॆ बचे।
भोग विलास मे सावधानी बरतें।शिक्षा के क्षेत्र मे शुभ योग।15 अगस्त सॆ समय शुभ है।विशेष क्षेत्र मे चयन का योग ,लाभ के अवसर।समय का लाभ ले।परिवार मे जोड़ीदार तथा व्यापार मे साझीदार सॆ बनाकर चलें।चतुराई सॆ कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी।
*सितम्बर*
आय के साधन अच्छा फल देंगे।
व्यापार ,नौकरी मे जटिल समस्यायों का योग।गूढ़ कार्यों मे समय व्यतीत होगा।स्वास्थय उत्तम रहेगा।खानपान मे ध्यान रखें।भाग्य मजबूत।नये कार्यों को करने के लिये श्रेष्ठ समय ।जटिल वित्तीय समस्यायों मे समय बीतेगा।नवीन व्यापारिक कार्यों को प्रारम्भ करने के लिये समय उपयुक्त नही।नवीन व्यापारिक वार्ता के लिये समय ठीक नही।
*अक्तूबर*
पहले दो सप्ताह आर्थिक क्षेत्र मे अच्छी सफलता का योग है।
शत्रु परास्त होंगे।विवादित कार्यों मे सफलता का योग।वरिष्ठ तथा माननीय लोगो की कृपा प्राप्त होगी।शासकीय पक्ष सॆ सहयोग मिलेगा।आर्थिक कार्यों के लिये की गई यात्रा शुभ परिणाम देगी।शासकीय क्षेत्र सॆ धन आगमन का योग।
*नवेंबर*
शासकीय क्षेत्रों मे मान सम्मान बदेगा ,
परिवार ,व्यापार मे कूछ दिक्कतों के योग।भाग्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा धार्मिक ,मांगलिक कार्यों मे समय बीतेगा।धन योग उत्तम ।राज्य पक्ष मजबूत होगा।अधिकारों की वृध्दि होगी।व्यापार मे मान सम्मान व लाभ दोनो की वृध्दि होगी।खोजपूर्ण कार्यों मे सफलता का योग।
*दिसम्बर*
अकेले कार्य करेंगे तो सफलता निश्चित रूप सॆ मिलेगी।प्रतिष्ठित लोगों सॆ दूर ही रहें तो उत्तम रहेगा।
आय के स्त्रौत्र अच्छा लाभ देंगे।
चयन परीक्षार्थियों के लिये श्रेष्ठ अवसर।व्यापार मे विशेष सफलता का योग।गुरुजनों सॆ मदद मिलेगी ।भाग्यवर्धक तथा मांगलिक कार्यों का योग।शासकीय क्षेत्रों सॆ विशेष सफलता का योग।
*नवग्रह महादशा फल 2017*
*सूर्य*
यदि इस वर्ष आपको सूर्य की दशा चल रही है तो व्यापार मे इसके लाभ आपको निश्चित रूप सॆ दिखाई देंगे।मान सम्मान की वृध्दि होगी।मांगलिक कार्यों मे सफलता का योग।यदि आप अविवाहित है तो इस वर्ष सम्बन्ध का योग प्रबल है।भगवान कृष्ण की पूजापाठ सॆ विशेष सफलता का योग बनेगा।
*चन्द्र*
यदि आपको चन्द्र की महादशा चल रही है तो यह वर्ष आपको अच्छॆ परिणाम दे सकता है ।स्वास्थय लाभ होगा।किसी पुरानी बीम्मरी का निदान होगा।न्यायालयीन प्रकरणों मे सफलता का योग।शत्रु परास्त होंगे ।
भगवान भैरोनाथ क्क सेवा पूजा सॆ अच्छॆ परिणाम प्राप्त होंगे।
*मंगल*
यदि आपको मंगल की दशा चल रही है तो यह वर्ष आपके लिये उत्तम है।नौकरी ,व्यापार मे विशेष लाभ का योग।सेना ,पुलिस की नौकरी मे आपको विशेष मान प्राप्ति का योग।खिलाड़ियों के लिये वर्ष नाम सम्मान दोनो दिलाने मे सहायक रहेगा ।हनुमानजी की सेवा करें।
*राहु*
यदि आप राहु की दशा मे है तो यह वर्ष आपके लिये अच्छॆ परिणाम दिलाने मे सहायक रहेगा।किसी पुराने विवादित प्रकरण मे आपको जीत मिलेगी।कर्ज कम होगा।शत्रु संकट मे रहेंगे ।बीमारी ख़त्म होगी।भगवान भैरौनाथ की सेवा पूजा सॆ लाभ की प्राप्ति का योग।
*गुरु*
यदि इस वर्ष आपको गुरु की दशा चल रही है तो आर्थिक क्षेत्र मे आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो सकते है।अगस्त तक जटिल आर्थिक कार्यों को सुलझाने मे समय व्यतीत होगा।अगस्त के बाद आमदनी के स्त्रोत अच्छॆ परिणाम देंगे ,वित्तीय स्थिति मे सुधार का योग।
गुरु की शांति करायेंगे तो अच्छा लाभ प्राप्त होगा ।गुरु का दान भी करें।
*शनि*
यदि आप शनि की दशा मे है तो इस वर्ष आपको सामजिक क्षेत्रों,व्यापारिक कार्यों तथा नौकरी मे शुभ लाभ का योग बनेगा।आमदनी के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे।राजनीती व सामाजिक कार्यों मे अच्छा लाभ मिलेगा।भगवान भोलेनाथ तथा भैरौनाथ की सेवा फलित होगी।
*बुध*
यदि आप बुध की महादशा मे है तो यह वर्ष आपको शिक्षा ,व्यापार के दृष्टिकोण सॆ मिश्रित परिणाम मिलेंगे।शिक्षा मे रुकावट आयेगी।व्यापार मे तेजी मंदी के कार्यों सॆ दूर रहें।मॆहनत सॆ किये गये कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग।देवीपूजन करें ,छोटी कन्या को भोजन करवायें।
*केतु*
यदि इस वर्ष आपको केतु की महादशा चल रही है तो आपकी
शारीरिक ,मानसिक समस्यायों का समाधान मिलेगा।संतान पक्ष की समस्या का समाधान मिलेगा।कोई पुरानी चिंता ख़त्म होगी।भगवान गणेश का पूजन करें।
*शुक्र*
यदि इस वर्ष आप शुक्र की दशा मॆ चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये सुख समृद्धिकारक रहेगा।वाहन, भवन
पर्यटन आदि के कार्यों मॆ समय बीतेगा।व्यापार,नौकरी आदि मॆ सफलता के योग।महालक्ष्मी का पूजन करें।गाय की सेवा से अच्छा लाभ होगा।
*पण्डित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
*9893280184,9893218948*