*धन ,आय ,पैसा*
यह वर्ष आपकी आय के दृष्टिकोण से अति मध्यम रहेगा।जून से आय के कार्य मे वृध्दि होगी।संचित धन बडेगा।अगस्त के बाद से आपको राज्य से अच्छी मदद मिलेगी।अक्टूबर तक आमदनी के स्त्रोत अच्छा फल देंगे।सामजिक क्षेत्रों से सम्पर्क द्वारा उत्तम धन लाभ का योग बनेगा।
*नौकरी ,रोजगार ,व्यापार*
जनवरी से अगस्त तक नौकरी कर्म क्षेत्र मे कठिन समय रहेगा।व्यापार मे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।जून से अक्टूबर तक बेहतरीन सफलता मिलेगी।शासकीय क्षेत्र मे भी अच्छी सफलता का योग।
*स्वास्थय*
स्वास्थय के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिये उत्तम रहेगा।फरवरी से जून तक पैरों मे दर्द ,सिर दर्द, हृदय रोग सम्बन्धी परेशानी सम्भावित है।अगस्त से आपको गुप्त रोग की पीढ़ा हो सकती है शनि ,राहु की शांति करवाने से अच्छॆ परिणाम प्राप्त होंगे।
*प्रेम प्रसंग ,विवाह*
शादी विवाह के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिये मिश्रित रहेगाफरवरी से जून तक उत्तम योग जुलाई से दिसम्बर तक प्रेम सम्बन्धों मे कठिनाई का योग।इस समयावधि मे मांगलिक कार्यों मे रुकावट का योग।नवीन विवाह कार्यों के लिये समय ठीक नही।
*पूजापाठ ,ग्रह शांति ,व्रत*
इस वर्ष आपको गुरु ग्रह की शांति अवश्य करवानी पड़ेगी।अगस्त के पश्चात गुरु महाराज तकलीफ दे सकते है।इसलिये दाल ,धार्मिक किताबों का दान करें।
*जनवरी*
शासकीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग ।मान प्रतिष्ठा वृध्दि का योग।
आर्थिक रुप सॆ यह माह आपके लिये ठीक रहेगा।प्रेम प्रसंगो मे वृध्दि का योग।व्यापार मे उत्साह वर्धक परिणाम मिलेंगे।व्यापारिक कार्यों मे सफलता का योग।आय के साधन बेहतर परिणाम देंगे।पुराने लेनदेन के लिये सही समय।
*फरवरी*
यह माह आपको स्वास्थय के दृष्टि सॆ अच्छा परिणाम देगा।व्यापार मे अच्छी सफलता का योग।यात्रा सॆ लाभ का योग ।राज्य पक्ष सॆ अच्छा सहयोग मिलेगा।जटिल आर्थिक प्रकरणों मे सफलता प्राप्ति का योग।पुराने विवादित व्यापारिक कार्यों मे सफलता का योग।यात्रा शुभ परिणाम देगी।
*मार्च*
शासकीय क्षेत्रों मे सफलता का योग।आय के साधन कमजोर परिणाम देंगे ,
सोचे हुए कार्य पूरे होंगे।चयन परीक्षा मे सफलता का योग।व्यापार मे उत्साहवर्धक परिणाम मिलेंगे।खिलाड़ियों ,सेना ,पुलिस तथा चुनौती पूर्ण कार्य करने वालों को अच्छी सफलता प्राप्त होगी।
*अप्रेल*
भाग्य पक्ष प्रबल।राज्य पक्ष सॆ कष्ट सम्भावित।वाहन ध्यान सॆ चलाये।
आर्थिक रुप सॆ विशेष लाभ का योग।
बड़बोलेपन सॆ बचेव्यापार मे संयम का परिचय दें।सेना,भूमि ,सम्पत्ति , पुलिस ,अग्नि ,विधुत के क्षेत्र मे कार्य करने वालों को श्रेष्ठ सफलता का योग।
*मई*
भूमि ,भवन ,आदि सॆ लाभ का योग।शासकीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग।चयन परीक्षार्थियों के लिये लाभदायक समय।मान प्रतिष्ठा की वृध्दि होगी।राज्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा।मित्रों सॆ विवाद आदि सॆ बचें तो उत्तम रहेगा।
*जून*
शत्रु ,रोग ,समस्यायों के समा.धान मे सफलता मिलेगी। कर्मक्षेत्र मे जटिल समस्याओं का योग।सेना ,पुलिस तथा चुनौती पूर्ण कार्य वालों को यह माह विशेष सफलता दिलायेगा।भाग्य साथ देगा।आय के साधन अच्छा लाभ देंगे।रोग बीमारी ,कर्ज तथा पुरानी समस्यायों का समाधान होगा।
*जुलाई*
जीवनसाथी व व्यापारिक साझीदार सॆ कोई विवाद न करें।संयम रखें ।
यह माह आपके लिये संकट पूर्ण है ।पहले दो सप्ताह अशुभ परिणाम मिलेंगे।16 जुलाई के पश्चात सफलता का योग।शत्रु परास्त होंगे क्रोध पर नियंत्रण रखें।प्रेम प्रसंग मे तनाव का योग।मांगलिक कार्य बाधित होंगे
*अगस्त*
प्रतिष्ठा हानि का योग।षडयंत्र सॆ बचे ,
भोग विलास मे सावधानी बरतें ।शिक्षा के क्षेत्र मे शुभ योग।शासकीय कार्यों मे सावधानी बरतें ।विशेष क्षेत्र मे चयन का योग ,लाभ के अवसर।समय का लाभ ले।अति आवश्यक हो तो ही यात्रा करें।
*सितम्बर*
व्यापारिक कार्यों मे श्रेष्ठ समय
भाग्यवर्धक समय ,राज्य सॆ प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।शासकीय पक्ष प्रबल।
यह माह आर्थिक रुप सॆअच्छी सफलता वाला रहेगा।स्वास्थय उत्तम रहेगा।खानपान मे ध्यान रखें।भाग्य मजबूत।नये कार्यों को करने के लिये श्रेष्ठ समय।
*अक्टूबर*
शासकीय क्षेत्रों मे मान सम्मान वृध्दि का योग।वर्चस्व व अधिकार वृध्दि होगी।शुभ कार्यों के अवसर।
पहले दो सप्ताह आर्थिक क्षेत्र मे अच्छी सफलता का योग है।
शत्रु परास्त होंगे।विवादित कार्यों मे सफलता का योग।वरिष्ठ तथा माननीय लोगो की कृपा प्राप्त होगी।*
जटिल कार्यों मे सफलता का योग।
स्वास्थय का ध्यान रखें।
*नवेंबर*
शासकीय क्षेत्रों सॆ लाभ का योग
परिवार ,व्यापार मे कूछ दिक्कतों के योग।भाग्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा धार्मिक ,मांगलिक कार्यों मे समय बीतेगा ।धन योग उत्तम।
*दिसम्बर*
अहंकार सॆ बचें।राज्य के कार्य सोच समझकर करें।परेशानी हो सकती है ,
आय के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे।
चयन परीक्षार्थियों के लिये श्रेष्ठ अवसरव्यापार मे विशेष सफलता का योग।मांगलिक कार्यों का योग।न्यायलय सम्बन्धी प्रकरणों सॆ विशेष सफलता का योग।
*नवग्रह महादशा फल 2017*
*सूर्य*
यदि आप सूर्य की महादशा मे है तो यह वर्ष आपके लिये कष्टप्रद हो सकता है।शासकीय जाँच का सामना करना पड़ सकता है।शत्रु आपकी प्रतिष्ठा हानि का प्रयास कार सकते है ,स्वास्थय का ध्यान रखें। महाम्रूत्यून्जय का पाठ करायेंगे तो संकट सॆ छुटकारा मिलेगा।
*चंद्र*
यदि आप चंद्र की दशा मे चल रहें है तो यह वर्ष आपके लिये ,पारिवारिक वैवाहिक ,व्यापारिक क्षेत्रों मे तकलीफ का कारण बन सकता है।आपको ई वर्ष विशेष संयम का परिचय देना पड़ेगा।भगवान भोलेनाथ तथा भैरौनाथ की सेवा पूजा करें।
*मंगल*
यदि इस वर्ष आप मंगल की महादशा मे चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये सफलता दायक रहेगा।भूमि भवन ,सम्पत्ति के कार्यों मे लाभ का योग।जून सॆ अक्टूबर के मध्य धन लाभ योग प्रबल महाकाली तथा काल भैरौ की सेवा अवश्य करें।
*राहु*
यदि इस वर्ष आप राहू की दशा मे चल रहें है तो यह वर्ष आपके लिये पिछले वर्ष की तुलना मे लाभदायक हो सकता है।विवाह सम्बन्धों का योग बनेगा।व्यापार मे शुभ परिवर्तन का योग।महाकाली तथा भैरव बाबा की सेवा करें।
*गुरु*
यदि आप इस वर्ष गुरु की दशा मे चल रहें है तो यह वर्ष आपको सामान्य परिणाम दे सकता है।ज्यादा धर्म कर्म ,धार्मिक यात्रा आदि सॆ दूर रहें।मेहनत व हिम्मत ही आपको अच्छा फल देगी।जुलाई के पश्चात धार्मिक संघटनों मे जिम्मेदारी सॆ बचें ।गुरु ग्रह की शांति करवायें।
*शनि*
यदि आप शनि की महादशा मे है तो आप इस समय शनि की साडेसाति के प्रभाव मे आ चुँके है।यह वर्ष आपको खास सफलता देगा।भूमि ,सम्पत्ति के कार्यों सॆ अच्छा लाभ का योग।शत्रु परास्त होंगे।कोर्ट सॆ सफलता प्राप्त होगी।
*बुध*
यदि आप बुध की दशा मे है तो यह वर्ष व्यापारिक दृष्टिकोण सॆ आपके लिये भाग्यवर्धक हो सकता है।नये व्यापारिक कार्यों के लिये लिया गया कर्ज लाभ देगा।बाहरी सम्बन्ध लाभ देंगे ।देवी पूजा सॆ लाभ होगा।
*केतु*
यदि इस वर्ष आप केतु की दशा मे चल रहें है तो आपको स्वास्थय कारणों सॆ अच्छा धन व्यय का योग।निवेश आदि सॆ बचें।किसी को अपना धन उधार न दे ।भगवान गणेश का पूजन करें।
*शुक्र*
यदि इस वर्ष आप शुक्र की दशा मॆ चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये खास रहेगा।शिक्षा,कर्मक्षेत्र मॆ उन्नति के अवसर।नवीन क्षेत्रों मॆ सफलता के योग।विदेश प्रवास का योग।बाहरी क्षेत्रों से भाग्योदय का योग।
*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"*
*9893218948*9893280184*