भोपाल। अपात्र होने पर भी वाहन में लाल व पीली बत्ती लगाकर घूमते 203 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा प्रेशर हॉर्न लगाने वाले 881 वाहन चालकों के भी चालान काटे गए। मालूम हो गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर एक जनवरी से परिवहन और पुलिस विभाग का संयुक्त जांच अभियान चल रहा है।
चार दिन में हुई कार्रवाई
ओवर लोडिंग करते हुए 1038 वाहन पकड़े, जिनसे 27 लाख से ज्यादा का चालान वसूला गया।
1314 वाहन बिना फिटनेस, परमिट, बीमा के चलते पाए गए, जिनसे 35 लाख से ज्यादा चालान वसूला गया।
63 वाहनों की फिटनेस निरस्त व निलंबित किए गए।
प्रेशर हॉर्न के गलत इस्तेमाल पर कुल 881 वाहनों पर कार्रवाई करके 8 लाख से अधिक रुपए जुर्माना लगा।
अपात्र व्यक्तियों द्वारा बत्ती के अवैध उपयोग पर 203 वाहनों का चालान करते हुए 1 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
566 वाहन पीयूसी सर्टिफिकेट के बिना मिले।
आपातकालीन खिड़की न होने पर 80 यात्री बसों पर कार्रवाई की।