भोपाल। सनाढ्य ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक महाराष्ट्र समाज भवन, लींक रोड नंबर एक भोपाल में मध्य प्रदेश सनाढ्य समाज भोपाल के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में एक हजार से ज्यादा प्रत्याशी शामिल होंग। भोपाल के साथ ही इंदौर में भी परिचय सम्मेलन 29 जनवरी को ही ओमनी गार्डन इंदौर में आयोजित किया गया है। भोपाल सम्मेलन में भोपाल तथा इंदौर से संयुक्त रूप से प्रकाशित परिचय विवरण पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। परिचय पुस्तिका में प्रकाशन हेतु लगभग 1000 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है। आयोजन समिति में संयोजक मोहन शर्मा घंटे वाले , अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ,उपाध्यक्ष विजय नारायन चौबे, महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, सचिव दिनेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विनोद गोस्वामी, सह सचिव मोहनबाबु शर्मा को मनोनीत किया गया है।
आयोजन समिति के संयोजक मोहन शर्मा रामबाबू शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी है। सनाड़य समाज के इस परिचय सम्मेलन को लेकर भोपाल में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के संयोजक मोहन शर्मा रामबाबू शर्मा एवं लक्ष्मी नारायण शर्मा ने समाज वन्धुओ से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।