
इस मामले में ग्राम किसोन थाना लिधोरा जिला टीकमगढ निवासी आनंद पिता मोतीलाल यादव 20 वर्ष, सुनील पिता देशपाल यादव 22 वर्ष को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनीयों के 4 नग मोबाइल 10 सीम तथा 4 एटीएम बरामद किये गये। इस प्रकरण से जुडे एक अन्य आरोपी यशपाल पिता महिपत यादव 30 वर्ष ग्राम माहेबा थाना लिधोरा टीकमगढ निवासी फरार है।
तीनों आरोपीयों ने मोबाईल कंपनी का अधिकारी बताकर फर्जी मोबाइल तथा सीम के माध्यम से प्रलोभन देकर लाखों रूपये की ठगी की। पुलिस ने आरेापियों को बालाघाट न्यायालय में प्रस्तुत किया तथा पूछताछ के लिये 3 दिन का रिमाण्ड लिया।