आनंद ताम्रकार/बालाघाट। मोबाईल फोन के माध्यम से लॉटरी लगने, एटीएम लॉक होने तथा नए एटीएम जारी करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में लांजी पुलिस ने नांदोरा घोटी निवासी करीम पिता अहमद खां की शिकायत पर टीकमगढ निवासी 2 व्यक्तियों द्वारा 10 लाख रूपये की लॉटरी फंसने का लालच देकर 4 लाख 7 हजार 824 रूपये की धोखाधडी की गई जिसके आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 420,406 के तहत मामला कायम कर विवेचना की गई।
इस मामले में ग्राम किसोन थाना लिधोरा जिला टीकमगढ निवासी आनंद पिता मोतीलाल यादव 20 वर्ष, सुनील पिता देशपाल यादव 22 वर्ष को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनीयों के 4 नग मोबाइल 10 सीम तथा 4 एटीएम बरामद किये गये। इस प्रकरण से जुडे एक अन्य आरोपी यशपाल पिता महिपत यादव 30 वर्ष ग्राम माहेबा थाना लिधोरा टीकमगढ निवासी फरार है।
तीनों आरोपीयों ने मोबाईल कंपनी का अधिकारी बताकर फर्जी मोबाइल तथा सीम के माध्यम से प्रलोभन देकर लाखों रूपये की ठगी की। पुलिस ने आरेापियों को बालाघाट न्यायालय में प्रस्तुत किया तथा पूछताछ के लिये 3 दिन का रिमाण्ड लिया।