KATNI HAWALA SCAM/ भोपाल। सरावगी बंधुओं-संजय पाठक की निकटता को एक बार फिर उजागर करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी ने आज तीन फोटो और जारी कर अब यह कहा है कि ‘‘आने वाले दिनों में कुछ और महत्वपूर्ण व प्रामाणिक दस्तावेज उजागर किये जायेंगे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री से आज एक बार फिर निम्न प्रश्नों की बौछार कर उनका उत्तर चाहा है:-
- क्या यह सच नहीं है कि 9 जनवरी, 17 की मध्यरात्रि तत्कालीन एसपी श्री गौरव तिवारी द्वारा 26 बोरों में भरकर सरावगी बंधुओं की फर्म एस.के. मिनरल्स सहित 42 फर्मो की जिन 500 फाईलों को एक लोडिंग रिक्शे में, जिन्हें कहीं ले जाया जा रहा था, को पकड़ा था? क्या इन फाईलों में राज्यमंत्री संजय पाठक की आनंद माईनिंग कॉपोरेशन से संबद्ध फाईल नहीं है?
- ‘‘नीर निधि’’ नाम की कंपनी के संचालक मंडल में संचालकगण कौन-कौन हैं, कंपनी का नाम ‘‘नीर निधि’’ क्यों रखा गया?
- मुख्यमंत्री जी, बीते गुरूवार 12 जनवरी को आपने ही कहा था कि इसकी जांच का अधिकार पुलिस को नहीं है। लिहाजा, राज्य सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच की सिफारिश की है। आज आपके ही द्वारा यह क्यों कहा गया कि हवाला कांड की जांच पुलिस और ईडी दोनों करेगी?
- मुख्यमंत्री जी, आपका यह कहना कि आरोपों के आधार पर किसी को नहीं हटायेंगे, जब डम्पर कांड और व्यापमं महाघोटाले में आपके ही नेतृत्व में सबूतों को नष्ट करने का खेल खेलने के बाद इस प्रकरण में भी जांच प्रक्रिया से संबद्ध महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फाईल के महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके ही निर्देश पर पुलिस मुख्यालय में जांच अधिकारी को बुलवाकर अपने कब्जे में ले लिये गये हों, तो अब आरोप कैसे साबित होंगे? जब आरोप ही साबित नहीं होंगे, तो श्री संजय पाठक को नहीं हटाया जायेगा? क्योंकि आप इस बात से भलिभांति परिचित हैं कि यदि श्री पाठक को हटा दिया गया तो अगला निशाना सिर्फ और सिर्फ आप ही होंगे, यह संभावित भय ही श्री संजय पाठक को आपके द्वारा दिये जा रहे संरक्षण का मूल कारण है?
- मुख्यमंत्री जी, आखिरकार अपने राज्यमंत्री श्री संजय पाठक की हवाला कांड में आरोपित सरावगी बंधुओं के साथ तमाम प्रामाणिक संलिप्तताऐं पाये जाने के बावजूद भी आप किस मजबूरी के तहत उन्हें बचा रहे हैं?