BHOPAL NEWS | मप्र की राजधानी भोपाल में एक नकली बिजली कंपनी संचालित हो रही थी। इस कंपनी ने 300 घरों में बिजली कनेक्शन बांट रखे थे। सभी के यहां मीटर लगे थे। बाकायदा रीडिंग ली जाती थी और बिल दिए जाते थे। प्रतिमाह 1.20 लाख रुपए की वसूली होती थी। सबकुछ धड़ल्ले से चल रहा था। अब यह कहना मुश्किल होगा कि बिजली कंपनी के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी।
बिजली कंपनी के ईस्ट डिवीजन के करोंद जोन के अमले ने एसएएफ के साथ मिलकर इलाके संचालित नकली बिजली कंपनी के नेटवर्क को खत्म कर दिया है। करोंद के लाल क्वार्टर्स हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, गैस राहत काॅलोनी में 300 घरों में यह नेटवर्क बिछा रखा था। पूरा रैकेट संचालित हो रहा था। इसके सदस्य हर महीने इन घरों से करीब 1.20 लाख रुपए की वसूली करते थे।
अमले ने एसएएफ के साथ मिलकर ये कनेक्शन काटकर 260 किलो तार जब्त किया। बकायादारों के 24 मीटर भी उखाड़ दिए। जोन के मैनेजर संजय जोशी, सहायक प्रबंधक संजय बारामासे समेत मैदानी अमले ने एसएएफ के साथ इन इलाकों में दबिश दी। जोशी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल पांच बदमाशों का गिरोह यह नेटवर्क चला रहा था।