भोपाल। शिवाजी नगर इलाके में सड़क किनारे हेड कांंस्टेबल का शव मिला। यह शव 36 घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा और पुलिस को खबर तक नहीं लगी। शनिवार सुबह 8 बजे पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू की। डॉक्टरों का कहना है कि मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है परंतु इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि शव 36 घंटे तक सड़क पर कैसे पड़ा रहा।
मामले की विवेचना कर रहे एसआई आरपी यादव के मुताबिक 111/65 शिवाजी नगर निवासी मंगलेश्वर यादव ने शनिवार सुबह आठ बजे सूचना दी थी कि उनके घर के बाहर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक की शिनाख्त हरि नारायण (55) पिता प्रसाद नारायण गुप्ता के रूप में हुई। मृतक पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट (एमटी) शाखा, जहांगीराबाद में हेड कांस्टेबल था। मौके से पुलिस को मृतक की गाड़ी (एमपी -04 एक्सवी 9499) मिली है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि यह सवाल भी उठ रहा है कि यदि मृतक की मौत हार्ट अटैक से हुई तो उसका शव वहां 36 घंटे तक क्यों पड़ा रहा।