लखनऊ। अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का नाम और साइकिल चुनाव चिन्ह देने के चुनाव आयोग के फैसले के बाद मंगलवार को मुलायम ने 38 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है। इसमें यह तय नहीं हुआ है कि ये सभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी होंगे या नहीं लेकिन माना जा रहा है कि मुलायम गुट की ओर से जारी सभी लिस्ट को स्थगित कर यह फाइनल लिस्ट जारी की गई है।
सूत्रों के अनुसार, इस सूची में मुलायम के पसंदीदा नेताओं को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके बाद अब और अधिक नामों की घोषणा मुलायम की ओर से नहीं की जाएगी। खास बात यह है कि इस सूची में शिवपाल यादव का नाम नहीं है। उनकी जगह उनके बेटे आदित्य यादव का नाम शामिल किया गया है। इसमें चार बर्खास्त मंत्रियों, अंबिका चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, नारद राय, शादाब फातिमा के नाम भी शामिल हैं।