भोपाल। संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में एक और शर्त जोड़ी जा रही है। नियुक्ति की प्रक्रिया के दौरान उनसे अंकसूची, विकलांगता-जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज की मूल प्रति ली जाएगी। ऐसा नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने के लिए किया जा रहा है। इसका संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जिस पर इसी माह कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इस साल 41 हजार 205 संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी।
अप्रैल या मई में शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) तैयारी कर चुका है। सूत्र बताते हैं कि जनवरी या फरवरी में शासन स्तर से चयन परीक्षा के निर्देश जारी हो सकते हैं। परीक्षा ऑनलाइन होना है, इसलिए रिजल्ट भी जल्द आ जाएगा। आयुक्त लोक शिक्षण नीरज दुबे कहते हैं कि पिछले सालों में सामने आई गड़बड़ियों को देखते हुए नई शर्त जोड़ने की तैयारी है।
इसलिए जोड़ी जा रही शर्त
स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि अभ्यर्थी एक साथ कई जिलों के लिए आवेदन कर देते हैं। जब नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होती है, तो दस्तावेजों की कॉपी मांगी जाती है। अभ्यर्थी सभी जगह कॉपी लगा देते हैं। उसका एक साथ कई जगह चयन हो जाता है। फिर वह तय करता है कि किस जिले में ज्वाइन करना है। शेष जगह पद रिक्त रह जाता है। वहीं दूसरा कारण दस्तावेजों में हेरफेर करके लाभ उठाना भी है। वर्ष 2011 में सैकड़ों अध्यापक फर्जी दस्तावेज लगाकर तबादला करा चुके हैं।