राजू जांगिड़/कटक | कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में आखिरकार युवराज सिंह के बल्ले से जमकर रन निकले। युवराज सिंह लगभग पिछले साढ़े पांच सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने और रन बनाने में तरस रहे थे आखिरकार युवराज ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। यूवी ने इस पारी में 21 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
युवराज सिंह 2011 क्रिकेट विश्व कप से ही खराब चल रहे थे ,इस कारण यूवी को बार-बार टीम से बाहर किये जा रहे थे लेकिन इस सीरीज में यूवी को अपने को दिखाने का मौक़ा मिला और अच्छा मौका भुनाया है।