
यात्रा हेमा स्कूल से शुरू होकर करोंद चौराहे पर शाम को संपन्न हुई। सरकारी स्कूल के बच्चों को तिरंगा के बजाए मंत्री विश्वास सारंग का फोटो थमा दिया गया। यात्रा अन्ना नगर, कस्तूरबा नगर, गौतमनगर, रचना नगर, ओल्ड सुभाषनगर, अप्सरा सिनेमा, प्रभात चौराहे से अशोका गार्डन, 80 फुट रोड,ऐशबाग, स्टेशन, छोला होते हुए करोंद पहुंची।
कई जगह लगे जाम, लोग परेशान
यात्रा जब कैरियर कालेज, चेतक ब्रिज के पास से निकली तो करीब 15 मिनट के लिए ट्रेफिक रोक दिया गया। प्रभात पेट्रोल पंप पर करीब आधा घंटे तक ट्रेफिक रुका रहा, स्टेशन एवं छोला रोड के व्यस्त इलाकों में भी जाम की स्थिति बनी।