नईदिल्ली। देश के 407 रेलवे स्टेशनों के रिटायरिंग रूम एक जनवरी से ऑनलाइन पेमेंट करने पर 5 फीसदी सस्ते मिल सकेंगे। इससे यात्रियों को 100 से 150 रुपए तक का फायदा हो सकेगा। डिजिटल इकॉनामी को बढ़ावा देने व नए साल पर यात्रियों को सौगात देने के लिए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रेलवे का कहना है कि विभिन्न श्रेणी के स्टेशनों पर मौजूद रिटायरिंग रूम्स की बुकिंग ऑनलाइन होने लगी है, इसलिए यात्रियों को पेमेंट करने में कोई समस्या नहीं होगी।
रेल मंत्रालय के डायरेक्टर ट्रैफिक कमर्शियल-जी अमित कुमार जैन ने बताया कि सभी जोन के सीसीएम को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। वर्तमान में भोपाल से विभिन्न स्टेशनों पर स्थित रिटायरिंग रूम्स को बुक करने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन औसतन संख्या 300 से ज्यादा है।
जबकि अक्टूबर तक यह आंकड़ा 100 के भीतर सिमट जाता था। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा आसानी से मिलने के कारण अब इसमें खासी बढ़ोतरी हो सकती है।