
पेट्रोल-डीजल के बाद अब तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की बुकिंग पर ग्राहकों को 5 रुपए की छूट देने की घोषणा की है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर ऑनलाइन खरीदने और बुक करने वाले ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 5 रुपये की छूट देने का फैसला किया है।
इंडेन, भारत गैस और एचपी मुख्य रूप से गैस कनेक्शन देती है। अब इन कंपनियों ने गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुक करने पर 5 रुपये की छूट देने की घोषणा कर दी है। तेल कंपनियों ने पहले डिजिटल पेमेंट के माध्यम से पेट्रोल-डीजल भरवाने पर 0.75 फीसदी की छूट देने का फैसला किया था।
अब इन कंपनियों ने गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग पर छूट देकर लोगों को ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने की पहल की है। पेट्रोलियम कंपनियों को उम्मीद है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन पेमेंट की ओर आकर्षित होंगे। तेल कंपनियों की विज्ञपत्ति के मुताबिक जब लोग ऑनलाइन बुकिंग कर उसका पेमेंट करेंगे तो उसी वक्त उन्हें छूट की राशी अपने स्क्रीन पर दिख जाएगी। विज्ञपत्ति के मुताबिक लोगों के खाते से गैस सिलेंडर की रकम से 5 रुपए कम काटे जाएंगे।