बिहार में 5 साल की बच्ची का हाथपैर बांधकर गैंगरेप

बिहार के बक्सर जिले के बगेनगोला थाना क्षेत्र में एक मासूम के साथ नाबालिगों द्वारा गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजकर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बगेनगोला थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की बच्ची सोमवार शाम अपने दरवाजे के पास कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोस का एक 10 साल का बच्चा उसे बहलाकर अपने घर ले गया. उसने अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया. तीनों ने मासूम के हाथ-पांव बांध दिए और उसके साथ गैंगरेप किया.

थाना प्रभारी दीपक राम ने बताया कि आरोपी जब बच्ची को अपने घर ले जा रहा था, उस वक्त कुछ लड़कों ने उसे देख लिया था. उन्होंने इसकी जानकारी मासूम के परिजनों को दी. परिजन जब उसके घर पहुंचे और दरवाजा खोला तो देखा कि बच्ची के हाथ-पांव बंधे थे और वह दर्द से कराह रही थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });