अर्धनग्न प्रदर्शन कर जताया विरोध सरपंच सचिवों की 6वें दिन भी हड़ताल जारी

लवकुशनगर। विभिन्न मांगों को लेकर 6वे दिन भी सरपंच सचिवों की हडताल जारी रही जनपद पंचायत लवकुशनगर के सामने कडकडाती ठंड में सरपंच सचिवों ने अर्धनग्न हो कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की सरकार के खिलाफ आर पार की लडाई की ठान चुके है ज्ञात हो की पूर्व में भी सरपंच और सचिव संघ ने न्यायोचित मांगें की गईं थी लेकिन उन पर कोई अमल नहीं हुआ इसी बात से नाराज दोनो संगठनों ने ज्ञापन सौंपा है। 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक पंचायत को ससक्त बनाया जाये 1994 से पंचायती राज ब्यवस्था लागू की गई है मध्यप्रदेष सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के हितों में अपेक्षित कार्यवाही एवं अधिकार प्रदान न करने से पंचायत राज ब्यवस्था कमजोर हो रही है देष विभिन्न प्रदेषों में सरपंचों को प्रतिमाह मानदेय के रूप में 10000 रूप्ये दिये जा रहे है जबकि प्रदेष सरकार द्वारा 1750 रूप्ये का ही मानदेय दिया जाता है। 

प्रत्येक ग्राम पंचायत में राहत कोष खोला जाये मानरेगा योजना के अंतरगत कपिल धारा कूप की राषि पूर्व में 3.80 लाख थी जिसको सरकार ने घटाकर 2.30 लाख कर दी है जिसे पूर्व की भांति किया जाय । ग्राम पंचायतों में चौदवें वित्त की राषि में बढोत्तरी की जाये । जिन ग्राम पंचायतो में गौंण खनिज की खदानें संचालित है उन खदानों से प्राप्त होने वाली राषि का 50 प्रतिषत पंचायतों को आवंटित की जाये । ग्राम पंचायतो को परफॉरमेंष ग्राण्ड एवं अन्य मदों से राज्य शासन द्वारा प्राप्त राषि को सीधे ग्राम पंचायत के खाते में डाली जाये । समाजिक सुरक्षा पेषन, विकलांग पेषन, विधवा पेंषन, बीपीएल कार्ड धारको को ही मिलती है जो अब बंद कर दी गई है उसे पुनाः चालू की जाये ।  सरपंच संध के अध्यक्ष ब्रम्हानन्द शुक्ला कटहरा सरपंच रवि पाण्डेय सुनीता दीक्षित, दीपमाला , सुनीता सिंह , सचिवों में अजय सिंह रामआसरे पाठक , आषीष पाठक , नारायण राजपूत ,रामखगेष यादव नरेन्द्र राजपूत, रामखगेष अहिरवार, राजेन्द्र ,सूरज प्रसाद, प्रमुख रूप से शामिल रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!