भोपाल। कई बार ऐसा होता है कि आप महीने के ज्यादातर दिनों में घर पर नहीं होते या फिर किसी महीने पर बिजली की बचत का अभियान चलाते हैं और आप खिलखिला उठते हैं जब आपको पता चलता है कि बिल काफी कम आया है लेकिन क्या ऐसे कम आने वाले बिलों को बिजली कंपनियां अपनी मर्जी से बढ़ाकर वसूली कर सकतीं हैं ? भोपाल में तो ऐसा ही हो रहा है।
केस 1
जहांगीराबाद बाजार निवासी उपभोक्ता राजेन्द्र मेहता को इस महीने स्पॉट बिलिंग करके 710 रुपए का बिल दिया। जब वे बिल जमा करने गए, तो बताया उनका बिल 9000 रुपए बना है। बिजली का कंजम्पशन कम आने पर यहां से असेस्मेंट किया है, जिसके अनुसार बिल राशि 9000 हजार रुपए बनती है।
केस 2
कोलार निवासी हरे कृष्णा त्रिपाठी ने बताया आशीर्वाद में उनका मकान तीन महीने से खाली था। मिनिमम एमाउंट जमा करने गए, तो मालूम चला कि बिजली का बिल दो हजार रुपए आया है। वे इसके लिए परेशान हुए।
केस 3
अयोध्या नगर निवासी सुरेंद्र अहिरवार हर महीने बिजली का बिल भरते हैं, लेकिन बिल में सुधार नहीं हो रहा है। हर बार बिजली का बिल बढ़कर आता है। शिकायत पर अधिकारी उन्हें मीटर चैक कराने के लिए आवेदन देने को कह रहे हैं।