भोपाल। आतंकियों के पासपोर्ट और पाकिस्तानियों के वोटरकार्ड के लिए भोपाल शुरू से बदनाम है। यहां यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब 8 पाकिस्तानी नागरिकों के वोटरकार्ड का मामला सामने आया है। सरकारी ऐजेंसियां तो कभी इसका पता भी नहीं लगा पातीं परंतु पाकिस्तानी नागरिकों ने ही अपने वीजा एक्सटेंशन के आवेदन में वोटरकार्ड की फोटो कॉपी लगा दी और मामले का खुलासा हो गया।
डीआईजी रमनसिंह सिकरवार ने वोटर कार्ड की लिस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी है। वहीं, एक अन्य महिला के पाक नागरिक होने की पुष्टि होने के बाद उसका वोटर कार्ड रद्द कर दिया गया है।
जिला विशेष शाखा में वीजा एक्सटेंशन कराने आए 8 पाकिस्तानी नागरिकों ने आवेदन किए थे। इन लोगों ने भोपाल में बने वोटर कार्ड भी दिए थे। खुलासा होने के बाद कलेक्टर निशांत वरवड़े ने हुजूर और बैरागढ़ एसडीएम से जांच रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया गया है।