NATIONAL NEWS | इंफाल मणिपुर में सोमवार रात तामेंगलोंग जिले के कलेक्टर की हत्या की कोशिश की गई। पुलिस के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने दीवार के पीछे से कलेक्टर पर पेट्रोल बम फेंके। कलेक्टर एम. लुईखाम के आवास पर मौजूद गार्ड ने हमलावरों को पीछे हटाने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह उग्रवादी हमला था या नहीं क्योंकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने कहा कि नौ पेट्रोल बम फेंके गए। हमने कुछ बिना फटे हुए बम भी बरामद किए। हमले में कोई घायल नहीं हुआ। कलेक्टर के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तामेंगलोंग भारत के सबसे गरीब जिलों में से एक है।