![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgFdhe9FqcAOHdgN_G67okxAB4psitL9zgAaMK5XDJW3vSkwEms9k7dtU1B79TreTynglI4ftLp7UCluNSVR7rWZizL3e2fnbA35s6pFJCGv7jfHGeVF9NIPbEgGh8dOgc6pWSTrQcnrQ5y/s1600/55.png)
शिमला में 36 घंटे में 90 सेंटीमीटर यानी करीब 3 फीट बर्फबारी हो चुकी है। यहां बर्फबारी का 26 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद शिमला समेत कई इलाकों में बिजली, पानी की सप्लाई बंद हो गई थी, जिसे धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। पीडब्लूडी ने रास्तों को खोलने के लिए करीब 200 जेसीबी मशीनें, 20 डोजर और 10 फ्रंट लोडर लगाए हैं। प्रदेश में शिमला-मनाली और शिमला-कालका समेत 70 रास्ते खोल दिए गए हैं। शिमला में फंसे 150 से 200 टूरिस्ट को निकाल लिया गया है। उधर, मनाली के रास्ते में फंसे टूरिस्ट को निकालने की कोशिशें हो रही हैं।
कश्मीर में एयर-रोड ट्रैफिक बहाल
बर्फबारी की वजह से देश से कट चुकी कश्मीर घाटी में रविवार को जिंदगी पटरी पर आने लगी। दो दिन बंद रहने के बाद श्रीनगर से फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो गई है। 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से बर्फ पूरी तरह हटा दी गई है। इस पर से कुछ हद तक ट्रैफिक शुरू हो गया है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट का कहना है कि मौसम साफ रहा तो सोमवार तक यह हाईवे पूरी तरह खोल दिया जाएगा।
24 घंटे में हुई बर्फबारी
पहलगांव में बीते 24 घंटे में 10 सेमी बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग और कोकड़नाग में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे में राज्य में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हिमस्खलन की वॉर्निंग
चंडीगढ़ के स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टैब्लिशमेंट (SASE) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में एवलांच की वॉर्निंग दी है। यह वॉर्निंग रविवार शाम 5 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक है। SASE की एडवायजरी में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, किश्तवाड़, राजौरी, डोडा, पुंछ और रियासी में एवलांच की मीडियम डेंजर वाॅर्निंग है। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा, किनौर और लाहौल स्पीती जिलों में भी एवलांच की मीडियम डेंजर वॉर्निंग दी गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे वॉर्निंग के दौरान एवलांच के आसार वाले इन इलाकों में न जाएं।
वैष्णो माता का त्रिकूट पर्वत बर्फ से ढक गया
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में शनिवार को बारिश के साथ बर्फबारी हुई थी। कश्मीर में जहां 5 से 7 फीट तक बर्फबारी हुई। वहीं, शिमला में 20 साल बाद सबसे ज्यादा ढाई फीट से ज्यादा रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज की गई थी। सोलन में भी 15 साल बाद बर्फबारी देखी गई। वैष्णों देवी मंदिर के आसपास भी बर्फबारी हुई है। त्रिकूट पर्वत 2 फीट तक बर्फ से ढक गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और बढ़ेगी।