---------

ADVANCE COLLEGE: छात्र का एडवांस हड़प गया, पेरेंट्स परेशान

BHOPAL। ADVANCE INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE KOLAR द्वारा एक MBBS स्टूडेंट की फीस के 5 लाख रुपए डकारने का मामला सामने आया है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एडीएम दिशा नागवंशी को जांच के आदेश दिए हैं। MBBS 1ST YEAR के छात्र ANKUR SINGH CHOUHAN पुत्र जाहर सिंह चौहान को 3 माह पूर्व निजी मेडिकल कॉलेजों की काउंसिलिंग के दौरान एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस आवंटित हुआ था। अंकुर ने प्रवेश शुल्क के रूप में चेक के जरिए 5 लाख रुपए कॉलेज में जमा कराए थे। लेकिन काउंसिलिंग के तीसरे चरण में अंकुर को CHIRAYU MEDICAL COLLEGE में भी दाखिला मिल गया। इसके बाद अंकुर ने एडवांस मेडिकल कॉलेज की सीट सरेंडर कर दी और अपना चेक वापस मांगा। 

कॉलेज प्रबंधन ने तब तक इस चेक को भुना लिया था। एडवांस मेडिकल कॉलेज ने अंकुर सिंह को 5 लाख रुपए का दूसरा चेक दे दिया लेकिन यह चेक खाते में पैसा नहीं होने के कारण बाउंस हो गया। अंकुर के पिता जाहर सिंह ने जब इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की तो वह एक महीने तक टालमटोली करते रहे। इसके बाद खाते में आटीजीएस से फीस लौटाने का वादा किया, लेकिन फीस नहीं लौटाई। बार-बार चक्कर कटवाने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने 8 दिसंबर को फिर से एक चेक दिया, लेकिन चेक पर 24 दिसंबर की तारीख दर्ज की। 24 दिसंबर को फिर से इस चेक को बैंक में जमा कराया तो यह भी बाउंस हो गया।

मूलतः धार जिले के बारिया गांव निवासी अंकुर सिंह के माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं और भोपाल में ही पदस्थ हैं। पिता जाहर सिंह का कहना है कि एडवांस मेडिकल कॉलेज द्वारा पैसे नहीं लौटाने के कारण उन्हें चिरायु की फीस जमा करने के लिए रिश्तेदारों से कर्ज लेना पड़ा है। वहीं पैसा लौटाने के लिए एडवांस कॉलेज प्रबंधन के लोग कई बार चक्कर कटवा चुके हैं, दो बार चेक बाउंस हो चुके हैं, कॉलेज प्रबंधन पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा है।

एमबीबीएस छात्र अंकुर के पिता जाहर सिंह की समस्या काफी गंभीर है, एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को नोटिस जारी कर मंगलवार तक बुलाया है। कॉलेज प्रबंधन ने 7 दिन के अंदर फीस नहीं लौटाई तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दिशा प्रणय नागवंशी, एडीएम
.............
विद्यार्थियों का रिकार्ड जांचने के बाद ही मैं अपको कुछ बता सकता हूं। अभी इस मामले में मैं कुछ नहीं बता पाउंगा।
AMIT SINGH BHADORIYA
MANAGER 
ADVANCE INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });