भोपाल। राजधानी के एडवांस मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्रों ने हंगामा किया। छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन उनसे तय फीस से 4 लाख रुपए ज्यादा मांग रहा है। ज्यादा फीस मांगने पर छात्र नाराज हो गए। उन्होंने कॉलेज में हंगामा किया।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि बढ़ी हुई फीस नहीं देने पर कॉलेज प्रबंधन ने प्रैक्टिकल में देख लेने की धमकी दी है। एडमिशन एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी (एएफआरसी) ने एडवांस मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की फीस सवा 5 लाख रुपए साल तय की है। कॉलेज प्रबंधन शुरू से ही छात्रों 8 से 9 लाख रुपए फीस मांग रहा है।
एडमिशन के हफ्ते भर बाद छात्रों ने इसकी शिकायत डीएमई और एएफआरसी को की थी। एएफआरसी ने कॉलेज प्रबंधन को तय फीस ही लेने को कहा था। सोमवार को नया विवाद आने पर एएफआरसी के चेयरमैन टीआर थापक ने कहा कि मैने कॉलेज प्रबंधन को नोटिस दिया था। अब फिर से ज्यादा फीस लेने का मामला आया है तो संचालक चिकित्सा शिक्षा को हस्तक्षेप करना चाहिए।