![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgi-VK-7D7KKYbqAMfHHoha_bfhaAvCgDlDM2bsh6c20Hu1x7WNUvGE0hynPsl_KsmYgGwvpGcalowZHIsXf9LkQJLNrcOxNW-TiwIBJFyxs8-0xNspgWSIr9mKJY7iTYiJE0UedsVM-pmC/s1600/55.png)
ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ
इसके लिए यूजर को अपने एयरटेल के नंबर पर My Airtel app डाउनलोड करना होगा। जैसे ही आप एप डाउनलोड करेंगे, आपको होम स्क्रीन पर रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा।
हाल में एयरटेल ने लॉन्च किए कई जबरदस्त ऑफर
इससे पहले भी एयरटेल ने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है।
जिसके तहत यूजर को हर महीने 3GB 4G डाटा दिया जाएगा।
यह डाटा यूजर्स को 1 साल तक मिलेगा।
यह प्लान प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
इस प्लान की कीमत 345 रुपये है। यूजर को इस प्लान के तहत 1जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।
साथ ही, अतिरिक्त 3GB 4G डाटा भी दिया जाएगा।
इसका सीधा मतलब यह है कि कंपनी यूजर को 4GB 4G डाटा देगी।
यही नहीं, यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री लोकल और एसटीडी कॉल भी कर सकते हैं।
इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। यूजर 31 दिसंबर 2017 तक 13 बार इस रिचार्ज को करा सकता है। ठीक ऐसा ही प्लान पोस्टपेड के लिए भी है।