न्यूयॉर्क। कार हादसे में अपनी बेटी को खोने वाले अमेरिकी परिवार ने 'फेसटाइम' वीडियो कॉलिंग एप को लेकर ऐपल पर मुकदमा किया है। यह एप सुरक्षित ड्राइविंग के लिए तैयार किया गया है। ड्राइविंग के दौरान ध्यान भंग होने पर यह सचेत करता है। इसका पेटेंट ऐपल के पास है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पीड़ित परिवार ने हाल ही में ऐपल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। परिवार का दावा है कि एप्पल के पास 'फेसटाइम' एप के सुरक्षित संस्करण का पेटेंट है, लेकिन आइफोन 6 पर इसका यह संस्करण मौजूद नहीं था। इसके चलते कार हादसे में उनकी पांच साल की बेटी मोरियाह की मौत हो गई।
हादसा 2014 में डलास में उस समय हुआ जब वह अपने माता-पिता के साथ कार से जा रही थी। उनकी कार को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी जिसे गैरेट विलहेम नाम का व्यक्ति चला रहा था।