नईदिल्ली। एक फरवरी से एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट समाप्त हो जाएगी। इसके तहत एटीएम से एक बार में 24 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है। इसके अनुसार एक फरवरी से एटीएम से पैसे निकालने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। लेकिन बैंक अपनी सीमाओं को देखते हुए निकासी की लिमिट तय कर सकते हैं। हालांकि एक सप्ताह में 24 हजार रुपये निकालने का नियम जारी रहेगा। आरबीआई ने बताया कि चालू खातों से निकासी की लिमिट हट गई है। चालू खाताधारक अनलिमिटेड निकासी कर सकते हैं।
वर्तमान में बचत खाते से एटीएम से एक दिन में 10 हजार और सप्ताह में 24 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं। करंट अकाउंट के जरिए निकासी सीमा 50,000 रुपए प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 1 लाख रुपए सप्ताह की गई थी। ओवरड्राफ्ट और कैश खातों पर भी यह नियम लागू था। आरबीआई ने यह राहत 16 जनवरी को दी थी।
आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर बंदिश लगा दी गई थी। इसके चलते एक दिन में 2000 रुपये ही निकाले जा सकते थे। बाद में इसे 2500 रुपये किया गया था। देश में नकदी की किल्लत पैदा हो गई थी। एटीएम और बैंक में भी नए 500 और 2000 रुपये के नोटों की कमी देखी गई थी। इसके साथ ही पैसे निकालने की लगी बंदिशों के चलते लंबी लाइनें लग गई थी। नोटबंदी के शुरुआती दिनों में देशभर के एटीएम में रोजाना 2 से 3 हजार करोड़ डाले जा रहे थे जो कि अपर्याप्त थे।
RBI | ATM | WITHDRAWAL LIMIT | LATEST NEWS | SAVING | CURRENT | BANK | ACCOUNT |