जीत के नशे में कोहली, नहीं दिखा BALL BOY

राजू जांगिड़/खेल डेस्क | भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 जनवरी को पुणे में खेला गया। जिसमें भारत इंग्लैंड को शानदार अंदाज़ में हराया। मैच में केदार जाधव और कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाये, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ‘विनिंग सिक्स’ लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

पुणे एक दिवसीय में जैसे अश्विन ने जीत का छक्का लगाया, तभी मैदान में सभी मौजूद क्रिकेट फैन्स और भारतीय क्रिकेट टीम ख़ुशी में झूम उठी । इस दौरान सबसे ज्यादा ख़ुशी कप्तान विराट के चेहरे पर देखने को मिली क्योंकि विराट का यह पहला मुकाबला था जिसमें वे स्थायी कप्तान थे।

भारतीय टीम के जीत के जश्न के दौरान भारतीय कप्तान ने एक ऐसी हरकत की जिसकी कल्पना शायद किसी भारतीय फैन को ना थी।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद मैदान पर मौजूद एक बॉल बॉय विराट कोहली के पास सेल्फी लेने की चाहत लेकर उनके पास पंहुचा, लेकिन विराट कोहली जीत के जश्न में बच्चे को बार-बार नज़रंदाज़ करते हुए दिखाई दिए। बच्चा विराट कोहली की ओर अपना मोबाइल दिखाकर सेल्फी की इच्छा जाहिर करता हुआ नज़र आ रहा है, लेकिन कोहली उसे हर बार नज़रंदाज़ करते हुए दिखाई दिए। लेकिन हार्दिक पंड्या ने बॉल बॉयज को निराश नहीं किया और तुरंत सेल्फ़ी लेली।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });