बुलन्दशहर। जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में बारबालाओं ने जमकर अश्लील ठुमके लगाए। हैरानी की बात तो ये है कि ये प्रत्याशी एक महिला हैं, जिनके कार्यक्रम में ये फूहड़ डांस आयोजित किया गया।
ये कार्यक्रम रालोद प्रत्याशी आशा यादव के नामांकन से पहले भीड़ जुटाने के लिए किया गया था। जिसके बाद समथर्कों की भीड को सम्बोधित कर आशा यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सिकंदराबाद के पीरब्यानी में स्थित चन्द्रकांता महाविधालय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व रालोद की प्रत्याशी आशा यादव के नामांकन से पूर्व समथर्कों की सभा का आयोजन किया गया था। सभा में भीड जुटाने के लिए बाकायदा रागनियों व बार बालाओं के डांस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालाओं ने जमकर अश्लील ठुमके लगाये और लोगों ने ठुमकों पर नोट भी बरसाए।
हालांकि, आशा यादव का दावा है कि कॉलेज में राग-रागनि के कार्यक्रम की प्रशासन से मंजूरी ली गई। वहीं सवाल ये भी है कि प्रशासन ने क्या अश्लील ठुमके लगाने की भी मंजूरी दी थी।