भोपाल। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) राजधानी से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, रीवा सहित 57 शहरों के लिए 330 इंटरसिटी बस चलाएगी। इनमें कुछ एसी बसें भी होंगी। बसों के संचालन के लिए राजधानी से सात क्लस्टर बनाए गए हैं। ऐसी ही बसें पूरे प्रदेश के 20 नगरीय निकाय चलाएंगे।
इन बसों के संचालन के लिए नगरीय विकास विभाग ऑपरेटर तलाश रहा है। इन बसों में जीपीएस सिस्टम लगेगा और एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इन पर निगरानी भी रखी जा सकेगी। भोपाल से इंदौर के बीच 20 स्टैंडर्ड एसी और भोपाल से उज्जैन, नीमच और महोबा के लिए 2-2 स्टैंडर्ड एसी बसें चलाने की योजना है।
बेहतर सुविधा देने की कोशिश
नगरीय विकास विभाग के आयुक्त विवेक अग्रवाल ने बताया कि इंटरसिटी यातायात में बेहतर सुविधाएं देने के लिए नगरीय निकायों की एसपीवी के माध्यम से क्लस्टर बना कर बसों के संचालन की योजना बनी है। बसों का संचालन ओन, ऑपरेट एंड मैंटेन के आधार पर होगा। यानी ऑपरेटर को स्वयं बसें लेना होंगी। वही इनको ऑपरेट और मेंनटेन भी करेगा।