भोपाल। लगातार बढ़ती जा रही सर्दी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर निशांत वरवड़े ने आगामी आदेश तक के लिए स्कूलों का समय बदल दिया है। जो स्कूल 8 बजे से प्रारंभ होते थे अब वो 9 बजे से प्रारंभ होगे। यह आदेश सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों पर प्रभावी रहेगा।
बता दें कि इससे पहले कलेक्टर ने केवल शुक्रवार के लिए समय बदला था परंतु भोपाल का मौसम लगातार सर्द बना हुआ है और उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह ऐसे ही हालात रहेंगे। इस बीच यदि बारिश आ गई तो मौसम और ज्यादा खराब हो जाएगा। संक्रांति की सुबह भोपाल का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया।