भोपाल। सीहोर के दबंग भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा पर लापरवाह डॉक्टर के साथ गाली गलौच करना भारी पड़ गया। सिविल सर्जन डॉ. आनंद शर्मा के इस्तीफे के बाद अस्पताल के सभी 26 डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया।
डॉक्टरों ने अपने सामूहिक इस्तीफे में सीहोर के जिलाधीश को एक लाइन पर इस्तीफा पेश कर लिखा है कि ‘मौजूदा हालात में जिला चिकित्सालय सीहोर में कार्य करना संभव नहीं है, अत: मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें’। इस्तीफे के बाद डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय में काम बंद कर दिया है।
जसपाल अरोड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान के निर्देश पर सीहोर के पार्टी नेता श्री जसपाल अरोड़ा को कुछ डाक्टरों के साथ कथित दुर्रव्यवहार के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। इस आशय का पत्र प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने जारी किया है।