SIRSI NEWS | कनार्टक के सिरसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का वीडियो सामने आया है जिसमें बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े डॉक्टरों को पीटते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अनंत कुमार चार बार उत्तर कन्नड़ से सांसद रह चुके हैं।
दरअसल, टीएसएस हॉस्पिटल में मां के इलाज में कथित रूप से देरी होने के कारण अनंत कुमार ने डॉक्टरों को पीट डाला। उनकी मां के पैर में फ्रेक्चर हो गया था।
डॉ. मधुकेश्वर जीवी, डॉ. बालचंद्र और डॉ. राहुल मार्शकर नाम के डॉक्टरों को अनंद कुमार ने मुक्का मारा था। 6 जनवरी को केस दर्ज हुआ और हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 7 जनवरी को एक विरोध प्रदर्शन की भी योजना बनाई। हालांकि मारपीट के बाद अनंत कुमार ने माफी भी मांगी थी।
डॉक्टरों ने अनंत कुमार के साथ उनके दोस्त कृष्ण हेसले के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, कर्नाटक मेडिकल केयर कार्मिक अधिनियम और चिकित्सा सेवा संस्थानों अधिनियम के खिलाफ हिंसा के तहत मामाला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अनंत कुमार ने डॉक्टर का गला पकड़ा हुआ है और वह पूरे हॉस्पिटल में उसे धक्का दे रहे हैं। अनंत कुमार ने डॉक्टर के चेहरे पर कई मुक्के भी मारे थे।
ANI द्वारा जारी किया किया गया वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें