भोपाल। सीहोर में भाजपा विधायक सुदेश राय सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रिय आनंद विभाग के तहत आयोजित आनंद उत्सव में इस कदर चित हुए कि 2 दिन तक घर पर दर्द से कराहते रहे। जब हर कोशिश नाकाम हो गई तो आज अस्पताल पहुंचे। यहां उनका एक्स-रे किया गया। माना जा रहा है कि उनकी मांसपेशियों एवं पसलियों में आघात लगा है।
आनंद उत्सव के दौरान शनिवार को सीहोर के चर्च मैदान में कबड्डी मैच आयोजित किया गया था। मुकाबला जनप्रतिनिधि और प्रशासन की टीम के बीच हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधि की टीम की कप्तानी विधायक सुदेश राय कर रहे थे, वहीं अफसरों की तरफ से कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने मोर्चा संभाला रखा था।
कबड्डी मुकाबले के दौरान अफसरों की टीम के खिलाड़ी जिला पेंशन अधिकारी पारस उइके ने विधायक सुदेश राय को ऐसी पटकनी दी कि वे दर्द से कराह उठे। उस समय तो मुस्कुराकर उठ गए लेकिन घर पर दो दिनों तक दर्द से तड़पते रहे। दर्द जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो सोमवार को सुबह विधायक जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका एक्स-रे कराया गया।