![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJI5Z_5fZAcME8JKAyEeLg3lIFER2b-D5TuKGp8AOqok5F-dt9QEQ0f3C564R9fcBs9-9AAJg4_mL4-h_Nh8bwwdg_RGlH6-4dxQLF_qQlbkBWcT76crgWbI1hoWY_aSC4bFGUt_tTZ3DR/s1600/55.png)
बिना किसी सूचना के रैन बसेरा का लोकापर्ण
राष्ट्रीय शहरी विकास आजीविका मिशन के रैन बसेरा के लोकार्पण में नपा तथा प्रबंधक शहरी विकास आजीविका मिशन अनूपपुर द्वारा बिना किसी को सूचना दिए ही वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद से लोकार्पण कर दिया गया। इस आयोजन की जानकारी न तो जिला प्रशासन को दी गई और न ही नगर पालिका अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय विधायक को दी गई। वहीं चोरी छिपे किए गए, 33 लाख की लगात से बने रैन बसेरा के लोकार्पण में बनाई गई दूरी नपा के अंदर चल रही अंर्तकलह का भी एक कारण माना जा रहा है।
CMO ने झाडा पलड़ा
रैन बसेरा के लोकार्पण के संबंध में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल तथा प्रबंधक शहरी विकास आजीविका मिशन अभिलाष त्रिपाठी से संपर्क कर जानकारी ली गई तो उन्होने रैन बसेरा के लोकार्पण नही किए जाने की बात कही कह दी गई जबकि ८ जनवरी को वार्ड क्रमांक २ के पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी द्वारा बकायदा सीएमओ तथा एनयूएलएम के प्रबंधक की उपस्थिति में रैना बसेरा का फीता काटकर लोकार्पण किया गया है।
नपाध्यक्ष रह गए हैरान
रैन बसेरा के लोकार्पण के संबंध में जब नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया की 8 जनवरी को एनयूएलएम के प्रबंधक अभिलाष त्रिपाठी द्वारा संपर्क किया गया था, जिसमें मेरे द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायक को आमंत्रित करते हुए स्थानीय प्रतिनिधियो व जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में रैन बसैरा का लोकार्पण करने का सुझाव दिया था, लेकिन 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 2 में स्थित रैन बसेरा का लोकार्पण वार्ड पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी द्वारा किए जाने की जानकारी मुझे लगी है जिससे मै भी खुद हैरान हॅू।
नगर उदय अभियान का बता दिए कार्यक्रम
8 जनवरी को रैन बसेरा के लोकार्पण से पल्ला झाडते हुए सीएमओ ने जिला मुख्यालय में स्थान के अभाव के कारण नगर उदय अभियान द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की बात कही गई। जबकि जिला मुख्यालय में इस कार्यक्रम को करने के लिए कई स्थल है। इसके साथ ही सीएमओ, एनयूआरएलएम के प्रबंधक, वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी सहित नपा के 15 वार्डो की महिलाएं उपस्थित रही जिन्होने बीपीएल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित प्रदेश शासन के अनेको योजनाओ का लाभ लिए जाने की बात कही गई। जबकि पार्षद को मुख्य अतिथि बनाकर उनसे रैन बसेरा का फीता कटवाते हुए रैन बसेरा को प्रारंभ कर दिया गया।
इनका कहना है
सीएमओ द्वारा फोन कर मुझे रैन बसेरा के लोकार्पण के लिए मुख्य अतिथि हेतु आमांत्रित किया गया तथा मुझे बताया गया की विधायक अनूपपुर तथा नपा अध्यक्ष समय नही दे पा रहे है। इसलिए मैने सीएमओ व एनयूआरएलएम प्रबंधक की उपस्थिति में रैन बसेरा का फीता काट कर लोकार्पण किया।
पुरूषोत्तम चौधरी,
पार्षद वार्ड क्रमांक 02 नपा अनूपपुर