पुलिसवाले भी हुए शिकार |
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर हमला कर दिया गया। पार्टी दफ्तर के बाहर टीएमसी के कई समर्थकों ने हमला किया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार टीएमसी के छात्र विंग के नेताओं ने हमला बोला।
आपको बता दें कि सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से सड़कों पर आने की अपील की थी। इसके तुरंत बाद पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने भाजपा ऑफिस के बाहर हल्ला बोल दिया। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इसमें कोई घायल हुआ है या नहीं।
सुदीप बंदोपाध्याय से पहले टीएमसी के एक अन्य सांसद तापस पॉल की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सांसदों पर रोज वैली चिट फंड घोटाले में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई ने इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।