चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले फिरोजपुर से अकाली सांसद शेर सिंह घुबाया का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक अर्धनग्न महिला एक व्यक्ति का कुर्ता उतार रही है। जबकि वह व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा है। जब वो कुर्ता उतारने में नाकामयाब होती है तो फिर पजामा उतारने लगती है। इसी बीच वह व्यक्ति मोबाइल पर बात करना बंद कर देता है और उसके बाद आपत्तिजनक चित्रण शुरू हो जाता है।
कुल 4 मिनट 15 सेकेंड का यह वीडियो किसी हिडन कैमरे से शूट किया गया लगता है। इस कैमरे का फोकस एक कुर्सी को किया गया था परंतु सब्जेक्ट कुर्सी के किनारे गया इसलिए कभी कभी चेहरा स्क्रीन से कट जाता रहा। वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया था परंतु अश्लील होने के कारण रिमूव कर दिया गया। भोपाल समाचार के पास यह वीडियो मौजूद है।
वीडियो की सूचना मिलते ही घुबाया ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर सफाई दी। अश्लील वीडियो के वायरल होने से पूरे पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया। घुबाया ने कहा-ये वीडियो फर्जी, ये सुखबीर बादल की करतूत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली-भाजपा को हार नजर आ रही है तो घटिया हथकंडे अपना रहे हैं।
जलालाबाद से सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी रवनीत बिट्टू ने मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग से मांग की कि वह वीडियो की स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाएं। घुबाया ने कहा कि वे लोकसभा के अगले चुनाव तक अकाली में ही रहेंगे, लेकिन लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने अकालियों से अपनी जान को खतरा भी बताया।