![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhS9GC9GPMYQG4RPFDbKTZajiRaj8Ul09qQtn1hsmywvw8iL5-Y5IXriySauE0JWzEkv2iwrOSSdUXD7VbSSNv3FYIjVrOAqHvrpPD__TSF87nUZUWKMeVJCqzm0beg0EDNJW18H-qOjX5v/s1600/55.png)
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कैलाश जोशी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल अस्पताल में कैलाश जोशी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि कैलाश जोशी की तबीयत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। सर्दी और ओल्ड एज रिलेटेड बीमारियों की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदित हो कि 87 वर्षीय कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के जुन 1977 से जनवरी 1978 तक मुख्यमंत्री रहे हैं। कैलाश जोशी 2004 से 214 तक भोपाल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री स्कूली एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।