पूर्व मंत्री की हठधर्मिता से परेशान ब्लाक पदाधिकारियो ने दिया इस्तीफा

Bhopal Samachar
राजेश शुक्ला/अनूपपुर। कांग्रेस पार्टी पर हमेशा से ही गुटबाजी के आरोप लगते रहे हैं और पसान नगरपालिका चुनाव आते ही फिर से पार्टी में बगावत होने लगी। रविवार को नपा चुनाव में टिकट वितरण में पार्टी द्वारा उपेक्षित किए जाने के आरोप लगाते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व समर्थकों ने अपना इस्तीफा दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में कांग्रेसियों ने यह आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा इस बार टिकट वितरण में पूर्व में अध्यक्ष रह चुकी प्रत्याशी पर मोहर लगाने की खबरे आ रही हैं और यदि इस बार भी पूर्व अध्यक्ष सुमन गुप्ता को टिकट दिया गया तो सभी कांग्रेसी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। 

चुनाव के ऐन वक्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के इस बगावती सुर से कांग्रेस संगठन में बवाल हो गया है वहीं इस्तीफा दिए जाने की वजह पूर्व मंत्री के द्वारा पुन: सुमन गुप्ता को टिकट दिए जाने पर सहमति दिए जाने को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों में ब्लाक अध्यक्ष साबिर हुसैन, नगर अध्यक्ष धमेन्द्र मिश्रा, पार्षद अशरफी अली, इंटक अध्यक्ष अरुणदास गुप्ता, ब्लाक महांमत्री संतोष गुप्ता, पार्षद सूर्यप्रकाश लोधी, बिलाल हुसैन, हितेन्द्र मिश्रा, अशीष मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह ने पार्टी से अपनी शिकायत की है। 

हिन्दू-मुस्लिम वाद में हुआ कष्ट-साबिर हुसैन
आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अनूपपुर ब्लाक अध्यक्ष साबिर हुसैन काफी दुखी मन से इस बात को लेकर काफी आहत थे कि मेरी पत्नी नसरीन हुसैन की दावेदारी को लेकर अन्य दावेदार सुमन गुप्ता के पति राजू गुप्ता द्वारा अपने सहयोगियों के साथ यह बात सामने लाया गया कि यदि पार्टी नसरीन हुसैन को टिकट देती है तो शायद हिन्दुओं के कुछ वोट कट जाएं। इस बात को लेकर उन्होने संगठन व पूर्व विधायक जी के पास क$डा एतराज जताया उन्होने यह भी कहा कि पसान नगरपालिका क्षेत्र में कांग्रेस का सबसे ब$डा वोट बैंक मुस्लिम समुदाय ही है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि इस चुनाव से पूर्व लगातार तीन बार संगठन ने सुमन गुप्ता को ही अपना उम्मीदवार बनाया जिसमें दो बार उन्हे पराजय का सामना भी करना प$डा, जबकि पिछली बार अध्यक्ष पद के लिए सामान्य पुरूष होते हुए भी मजबूत कांग्रेस प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी जिनके लिए सभी सहमत थे उन्हे टिकट न देकर समन गुप्ता को टिकट दिया गया था परिणाम स्वरूप कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा।

सभी का मिलेगा पुरजोर समर्थन
प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद सरोज सूर्य प्रकाश लोधी, शाहीन असरफ अली, गीता संतोष गुप्ता, अरूण दास गुप्ता (अध्यक्ष इंटक यूनियन) हितेन्द्र मिश्रा (भालूमा$डा नगर अध्यक्ष), धर्मेन्द्र मिश्रा (जमुना नगर अध्यक्ष),अशोक त्रिपाठी (वरिष्ठ कांग्रेसी) सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में यह कहा कि हर बार सुमन गुप्ता को ही टिकट क्यों? क्या पार्टी के अन्य लोगो का चुनाव में अपनी दावेदारी का कोई अधिकार नही होगा और फिर जो प्रत्याशी स्वयं के टिकट के लिए पसान के शांत प्रिय क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम का जहर घोल दे ऐसे प्रत्याशी का हम पुरजोर विरोध करते है। सभी ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस संगठन सुमन गुप्ता के अलावा किसी को भी टिकट दे किसी को कोई ऐतराज नही होगा उन्होने यह भी कहा कि संगठन को ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगो के भावनाओं की भी कदर करनी चाहिए। 

इन सभी लोगो ने यह भी कहा कि सुमन गुप्ता के पति राजू गुप्ता द्वारा लगातार लोगो से यह भी कहा जा रहा है कि मेरे ऊपर वर्तमान समय पर काफी कर्ज हो गया है इसलिए भी मेरा चुनाव लडना बहुत जरूरी है ताकि मैं चुनाव जीतकर अपने कर्ज को पटा सपूण। सुमन गुप्ता के नाम पर इस बात को लेकर भी एतराज है कि सुमन गुप्ता के पति द्वारा पूर्व से यह भी कहा जाता रहा है कि यदि मुझे टिकट नही मिला तो चाहे मुझे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव ल$डना प$डे मैं अपनी पत्नी को चुनाव जरूर ल$डाऊंगा। साथ ही इन लोगो ने यह भी आपत्ती दर्ज  कराई कि चुनाव हारने के बाद से सुमन राजू गुप्ता संगठन के कार्यो में कभी सक्रिय दिखाई नही दिए।

इन लोगों ने दिया इस्तीफा
पूर्व मंत्री बिसाहू लाल की हठधर्मिता से परेशान होकर ब्लॉक कांग्रेस कॉमेटी के अध्यक्ष साबिर हुसैन सूर्यप्रकाश लोधी वार्ड क्रमांक 05 पार्षद, इंटक एरिया प्रेसीडेंट अरूणकांति दास गुप्ता, अशरफ अली,भालूमा$डा  के नगर अध्यक्ष हितेन्द्र मिश्रा, महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र  कुमार मिश्रा के साथ सैक$डो कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पदो से त्याग पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरूण  यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनो को मेल के द्वारा  भेजा गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!