नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे पाकिस्तान बौखला जाएगा। आडवाणी ने कहा कि बिना कराची और सिंध के बिना भारत अधूरा है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का काफी दुख भी है।
आडवाणी का जन्म कराची के सिंध इलाके में हुआ था। आडवाणी ने कहा कि बचपन से ही सिंध में मै आरएसएस में सक्रिय हो गया था। लेकिन यह बहुत ही अफसोस की बात है कि कराची और सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं रह गया है। ऐसा लगता है कि बिना सिंध के भारत अधूरा है। आडवाणी प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।