लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में उन्हें सुनने के लिए जुटी भीड़ को देखकर कहा कि उन्होंने इतनी बड़ी भीड़ किसी रैली में कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री रहा। अब प्रधानमंत्री हूं। कई रैलियों को संबोधित किया, पर इतने बड़े जनसमूह को मैं पहली बार संबोधित कर रहा हूं।
मोदी ने आज लखनऊ में अटलजी को याद किया। उन्होंने कहा कि 14 साल का बीजेपी का वनवास खत्म हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के लोग कल्याण सिंह की सरकार आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में इतनी भीड़ कभी नही देखी
मोदी ने कहा कि आपने मुझे पीएम बनाया। गरीबों ने ही पीएम बना दिया। सबसे ज्यादा सांसद दिए। अब एक बार अपने-पराए, जाति-पाति से अलग होकर यूपी बदलने के लिए वोट दें। मोदी ने कहा कि ढाई साल में ढाई लाख करोड़ यूपी को दिया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि इतना धान पैदा करें कि दाल विदेश से न लानी पड़ी।
पीएम ने कहा कि परिवर्तन अवाश्यक है। भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए। काला धन खत्म होना चाहिए। मोदी ने कहा कि वे कहते हैं कि मोदी हटाओ, हम कहते हैं कि काला धन हटाओ। पीएम ने कहा कि भीमराव रमा बाई को प्रणाम करते हुए गर्व होता है। अभी तीन दिन पहले एक एप जारी किया गया है, जिसका नाम भीम रखा है। पीएम ने कहा कि भीम के नाम से अगर रुपए चले, तो उनके पेट में क्यों दर्द हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जय भीम बोलकर मोबाइल से रुपया गरीब पाए तो क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि एक दल 15 साल से अपने बेटे को स्थापित करने में लगा है। बसपा पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि पैसा बचाने में पूरा दल लगा है। सिर्फ बीजेपी ही प्रदेश बचाने आई है। पीएम ने कहा कि यूपीवासियों एक दल को पूरा बहुमत देना है।