बैतूल। विगत 4 वर्षों से क्रमोन्नाति के लिए अनेको बार मांग पत्र देने के उपरांत भी जिले के लगभग 300-400 अध्यापकों को क्रमोन्नाति का लाभ नहीं मिल पाने एवं वरिष्टता सूची प्रकाशित नहीं होने के विरोध में रविवार को जिला कलेक्टर के सामने आम अध्यापक संघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने कहा कि 4 वर्षो से क्रमोन्नाति का इंतजार किया जा रहा है। अब हम मजबूरीवश जल सत्याग्रह करने को मजबूर हैं। संगठन सुभाष सिंह ठाकुर व ओम प्रकाश साहू ने कहा कि वरिष्टता सूची का प्रकाशन 1 अप्रैल को होना था परन्तु आज तक अधिकारियों की उदासिनता के चलते सूची का प्रकाशन नहीं हो पाया है। इस अवसर पर हिम्मत सिंह वर्मा, सोहनलाल राठौर, मदनलाल डढोरे, सुभाष सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, हरिशंकर धुर्वे, मनोज रघुवंशी, उमेश अमरूते, संतोष जौंजारे, पवन कुमार यदुवंशी, संजय राने, अशोक राठौर, काशीनाथ लोखंडे, आशीष हनोते सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
एम शिक्षा मित्र का विरोध जारी रहेगा
अध्यापक नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन पहले हमारी मांगे पूरी करे नहीं तो एम शिक्षा के माध्यम से हाजरी नहीं भरी जाएगी। यदि शासन दबाव बनाता है तो स्कूल का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर उमेश अमरूते ने कहा कि शासन वेतन रोकने की धमकी न दे। उन्होने कहा अगर ऐसा हुआ तो अध्यापक न्यायलय में शपण लेंगे।