राजू सुथार/खेल डेस्क | स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की उपलब्धता पर अब भी सवालिया निशान लगा हुआ है, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद चोट के कारण तमिलनाडु की तरफ से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल पाये थे ।
वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे क्योंकि तब उन्हें आराम दिया गया था ,वहीं दूसरे ऑफ स्पिनर जयंत यादव को चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था । यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता मैच फिटनेस साबित किए बिना इन दोनों गेंदबाजी ऑलराउंडरों का चयन करते हैं या नहीं ।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के मध्य पहला वनडे मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पुणे में 15 जनवरी को खेला जाएगा ।