![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi7wlozfPWKrqRg7BFMW8nyAdcq6cHXqIdhlyzXAXLAJHHpt4ealnh52Yb2b-ipk8g0Gldh3AVooDhrbaIi6MJy0XQPPXYNN0PhUEtqpFdAWrLvzqGedR7Msvhi4e5KJtHUGA8Gh0lkXlLL/s1600/55.png)
एमपी नगर थाने के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि आईडीबीआई बैंक की कोलार शाखा में नोटबंदी के बाद जमा हुई रकम में दो लाख तीन हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं। सभी नोट 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट हैं। उन्होंने बताया कि एमपी नगर राजधानी का नोडल थाना है, लिहाजा बैंक ने यह शिकायत और नकद थाने को सौंपी है। भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यालय इसी थाना क्षेत्र में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नबंवर को अचानक मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। उन्होंने यह अभियान कालाधन और नकली नोटों के खिलाफ ही चलाया था परंतु बैंक अधिकारियों की मिली भगत के चलते नोटबंदी फेल हो गई।