रंकेश वैष्णव @बड़वानी। NGT रोक के बाद भी अवैध खनन क्षेत्र में जारी। जिले में अवैध खनन लगातार चल रहा आज रेत खनन कर रहे दो मजदूरों की मिट्टी धसने से दबने के कारन मौत हो गई। घटना बड़वानी के नर्मदा किनारे छोटी कसरावद के देदला फलिया में सुबह 10 बजे की है। घटना के बाद रेत खनन में लगे अन्य मजदूर वहां से भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसकी सूचन पर पुलिस बल, एसडीएम, तहसीलदार सहित एएसपी भी मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मद्द से पुलिस ने शव निकलवाए।
अवैध खनन करते समय इन पर अचानक मिटटी धस गई जिसमे सजवानी निवासी बाला पिता नानूराम (25) और सुनील पिता बनिया (20) की मौत हो गई। घटना के बाद इनके साथ काम कर रहे दूसरे मजदूर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर नर्मदा बचाओ आंदोलन कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए । इस दौरान सूचना मिलने पर डायल 100 वाहन, ए एस पी, तहसीलदार , थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन मंगाकर जल्दी मिटटी में दबे मजदूरो को निकला गया। इस दौरान खनिज विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पंहुचा।
दोपहर में यहां नगर पालिका की जेसीबी मशीन पहुंची। जेसीबी चालक ने मिट्टी हटाना शुरू किया। कुछ ही देर में दोनों मजदूर दिखने लगे। दोनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान सुनील की सांसें चल रही थी। वहां मौजूद लोग तुरंत ही उसे लेकर दौड़े और पिकअप वाहन में डालकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद सुनील और बाला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक महेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अवैध खनन में लगा ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने बताया की विवेचना में आगे जो भी साक्ष्य आएंगे उसी अनुसार धाराएं व आरोपी बढ़ाए जाएंगे।