भोपाल। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव द्वारा भोपाल समाचार डाट काम को बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 313/2013 में पारित आदेश दिनांक 26.10.2016 से संविदा कर्मचारी, कान्टेक्ट कर्मचारी, कच्चे कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियो की भाॅति वेतन देने के आदेश जारी किये गये है जिसका पालन करवाने हेतु मुख्यमंत्री के चहते श्री संजर जी से निवेदन किया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन मे मध्यप्रदेश में भी SAME WORK-SAME PAY SYSTEM लागू होना चाहिये।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग में संविदा विरोधी अप्रेजल सिस्टम को शीघ्र बन्द करने का निवेदन भी संजर जी से किया गया। सांसद संजर जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से उक्त संबंध में व्यक्तिगत रूचि लेकर बात करने का भरोसा दिलाया है।
इसी क्रम में जब श्री यादव से पूछा कि यदि सरकार संविदा विरोधी अप्रेजल बन्द नही करती एवं SAME WORK-SAME PAY SYSTEM लागु नही करती तो स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा क्या किया जावेगा, जिसके जबाव में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यादव द्वारा बताया गया कि संघ आंदोलन की रणनीति बना चुका है यदि संविदा विरोधी अप्रेजल बन्द नही हुआ तो प्रदेश में शीघ्र ही जंगी प्रदर्शन प्रारंभ होगा जिसका असर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओ पर पडेगा जिसका संपूर्ण जिम्मा म.प्र. प्रदेश शासन का होगा।