
श्री शुक्ला का कहना है कि चूंकि शुरुआती जांच पुलिस ने की है, इसलिए आगे भी वही जांच करेगी। उनसे जब यह पूछा गया कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है तो उनका कहना था कि रायता पुलिस ने बगराया है तो वही समेटेगी भी। आगे इन्वेस्टिगेशन होगा। कुछ बिंदु ऐसे हैं, जिनकी तो अभी जांच हुई ही नहीं है।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पुलिस इतनी योग्य नहीं है जो ऐसे मामले की जांच कर सके अत: यह मामला जांच के लिए ईडी को दिया जाएगा। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने ही सीआईडी को जांच के लिए कहा। अब सीएम के कृपापात्र एसपी शशिकांत शुक्ला का कहना है कि जांच पुलिस ही करेगी।