नंदकुमार ने दी सफाई: संजय पाठक से मेरा कोई रिश्ता नहीं है

खंडवा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने ऊपर लगे हवाला घोटाले के आरोप में सफाई देते हुए कहा कि मेरा और मेरे बेटे हर्षवर्धन चौहान का इस घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। किसी भी हवाला कारोबारी से हमारा कोई कनेक्शन नहीं है। संजय पाठक से हमारा कोई व्यावसायिक रिश्ता नहीं है। बता दें कि कांग्रेस ने हर्षवर्धन सिंह पर हवाला कारोबारियों से रिश्ते होने का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ चुका है और व्यापमं घोटाले की तरह ही देशभर की सुर्खियों में है। 

मकर संक्रांति के मौके पर खंडवा सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए खंडवा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा कि मुझ पर और पुत्र हर्षवर्धन चौहान पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। वहीँ इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में किये जाने वाली बात पर उनका जवाब था कि प्रधानमंत्री कार्यालय में मेरी शिकायत करने वालों का मैं ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ कि वहां पर सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

बता दें कि कटनी हवाला कांड में प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान उनके पुत्र हर्षवर्धन चौहान और संजय पाठक का नाम सामने आया है। वहीँ कांग्रेस के बड़े नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष के बेटे पर बड़ा आरोप लगाया है। अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष के हवाला से कनेक्शन की बात कही है। सिंघवी ने आरोप लगाया कि हर्ष के हवाला कारोबारियों से सीधे कनेक्शन हैं।

जिक्र-ए-खास यह भी है कि पहली बार नंदकुमार सिंह चौहान बड़ी ही विनम्रता और सधे हुए शब्दों के साथ बयान देते दिखाई दिए। अक्सर वो ऐसे मामलों में कुछ चुभने वाले शब्द और चुनौतियां पेश किया करते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });