---------

गुस्साए अध्यापक फिर सड़कों पर, प्रदेश भर में प्रदर्शन

भोपाल। अध्यापक संघर्ष समिति मप्र भोपाल आज दिनांक 5 जनवरी को मान.मुख्यमंत्री के नाम, श्रीमान कलेक्टर महोदय भोपाल को रैली निकाल कर 4 बजे ज्ञापन सौंपा, जिसमें 18 वर्षो से लंबित मांग" शिक्षा विभाग में संविलियन" है विभिन्न अनेको मांगो में से निरंकुश राज्य सरकार ने आज तक अधयापक जीवन हितार्थ 18 वर्षो से कोई नीति गत निर्णय ही नहीं लिए गये, जैसे स्थानानतरण नीति, अनुकंपा नियुक्ति, संतान पालन अवकाश, अध्यापकों का बीमा, अधयापकों के रिटायरमेंट पर ग्रेड्यूटी का लाभ, नवीन पेंशन कटौती कोषालयो से होने, अतिथि शिक्षकों को नवीन नियुक्त मे प्राथमिकता, व्यायाम अध्यापको की पदोन्नति, आदि कोई भी निर्णय आज तक सरकार नहीं कर सकी है। 

यह सरकार शिक्षा विभाग के ऊपर पंचायत विभाग का मुखौटा लगाकर 18 वर्षो से तीन लाख अधयापकों का और उनके शिक्षा विभाग में संविलियन के अधिकारो का शोषण कर रही है। मप्र में ही एक स्कूल में एक छत के नीचे शिक्षा विभाग के शिक्षक, साथ में पंचायती अध्यापक, के साथ अतिथी, गुरूजी पैरा टीचर आदि तरह-2 के शिक्षक से नाम बदल-2 मान.मुख्यमंत्री जी शिक्षा का काम करा रहे है। 

गली-2 में प्रायवेट स्कूलों को मान्यता दी जा रही है जबकि यह शिक्षा के अधिकार कानून में बने नियमों के विपरीत उन स्कूलों को मान्यताएं दी जा रही है और मप्र की शिक्षा व्यवस्था का गला घोंट रही है, वहीं पीपीपी मोड पर अपने चहेतो को लाभ देने की तैयारी में है। अध्यापक संघर्ष समिति मप्र भोपाल मान.मुख्यमंत्री जी को आगाह कर देना चाहती है कि यदि मप्र के सभी अध्यापको का शिक्षा विभाग में संविलियन नही हुआ तो शीघ्र ही संघर्ष समिति निरंतर चरण बद्ध आंदोलन करेगी। जिसकी शुरूआत 9 जनवरी को अंबेडकर पार्क, सेकेन्ड स्टॉप भोपाल से एक दिवसीय धरना/ प्रदर्शन कर किया जायेगा। उसके उपरांत चरण बद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी।  

राकेश पांडेय मोहन शर्मा, जितेनदर शाक्य, असीम शर्मा, उपेनदर कौशल,शीबा खान,पवन किशोर मिश्रा,जफर सिद्दीकी, अनिल नागर,जितेनदर मिश्रा, जगदीश ठाकुर, देवेश मालवीय, नितिन श्रीवास्तव, संजय शर्मा आदि समस्त अधयापक शामिल हुए।

सीधी में सभा के साथ रैली निकाली
सीधी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सीधी जिले के कोने कोने से अध्यापकों का जत्था सीधी के पूजा पार्क में दोपहर 12:00 बजे इकत्रित हुआ और दो घंटे सभा उपरांत कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट में पहुच कर गोपद बनास के तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपा। सीधी जिले के सभी अध्यापक साथी 8 जनवरी 2017 को रेवांचल से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस रैली में मुख्य रूप से अभयराज योगी, राजेश शर्मा, सुखेन्द्र सिंह, सुरेश पाण्डेय ,सुभाष सिंह ,जय भारत सिंह ,संजीव त्रिपाठी ,अशोक सिंह बाघेल ,गीतेंद्र सिंह  ,ज्ञानेंद्र सिंह,अमित मिश्र,सुधीर तिवारी,मनीष तिवारी,अजय पाण्डेय ,पद्मधर द्विवेदी,गंगा सागर त्रिपाठी ,मीरा शर्मा ,आरती पाण्डेय,उमा सिंह  ,अलकेश पाण्डेय ,हरिबिलास गुप्ता,शारदा मिश्रा,कमलेश पाण्डेय ,श्रवन मिश्र , मोती लाल बंसल ,गोविन्द नारायण सिंह ,आशीष मिश्रा ,संजय पाण्डेय ,देवेश सोनी ,शैलेन्द्र मिश्र ,रंग लाल पटेल,दिनेश पटेल,रामावतार पटेल, भूपेंद्र मेर,राकेश द्विवेदी ,संजय सिंह ,गोविन्द सिंह ,कृपा सागर पाण्डेय,उमेश पाण्डेय ,अनिरुद्ध द्विवेदी,रमेश पटेल,हरिचरण सिंह,सुग्रीव कोल,अमरीश गुप्ता,प्रमोद द्विवेदी,विनोद सिंह,जय भारत साहू,लखपति रजक,प्रदीप रजक आदि लगभग हजारों अध्यापक शामिल हुए।

शिवपुरी में सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन 
शिवपुरी जिले के लगभग एक हजार अध्यापक सावरकर पार्क में एकत्रित हुुये जहां से रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुये कलैक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधीश की ओर से आरबी प्रजापति को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बाद अध्यापकों ने दिवंगत अध्यापक साथी किलोल सिंह यादव के आत्मा की शांति के लिये मौन धारण किया तथा उनके परिवार के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सहायता राशि एकत्रित की। 

ज्ञापन में प्रमुख रूप से स्नेह रघुवंशी, धर्मेन्द्र रघुवंशी, राजकुमार सड़ैया, गोविन्द अवस्थी, धर्मेन्द्र जैन आमोल, अरविन्द सरैया, प्रदीप अवस्थी, सुनील वर्मा, रामकृष्ण रघुवंशी, मनमोहन जाटव, इरशाद खांन, वन्दना शर्मा, वीणा गोलिया, रिजवाना खांन, प्रतिभा सिंह, हेमशन गिर्राज, सविता गोयल, तनुजा गर्ग, विपिन पचौरी, पंचम सिंह, अवधेश तोमर, राजविहारी, मनीष वैरागी, कपिल परिहार, पंचमसिंह राजपूत, भूपेन्द्र रघुवंशी, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, महावीर मुदगल, बृजेन्द्र भार्गव कुल्लू, उमेश करारे, दिलीप त्रिवेदी, प्रदीप नरवरिया आदि शामिल थे।

मण्डला में वाहन रैली निकाली
मण्डला में वाहन रैली निकालकर शिक्षा स्थायी समिति के सभापति श्री शैलेष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। संकल्प सभा का आयोजन रपटा घाट में किया गया था जहां जिले भर से आये अध्यापकों ने अध्यापकों की समस्या को लेकर अपने अपने विचार रखे। सभा में संघ के सक्रिय पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष डीके सिंगोर, ब्रज गोविंद परस्ते, पी.एस.ठाकुर विनोद झारिया, गुरूदयाल रंहगडाले, डुमारी कछवाहा, संतोषपुरी गोस्वामी, हीरासिंह मलगाम, जीएल भाण्डे, ओमकार सिंह, दिलीप मरावी, के.के चोहान, आदि अध्यापक उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });