
बताया जाता है कि मुंबई के जोगेश्वरी रोड स्थित अपने अपार्टमेंट के बाहर पारुल अपने पालतू कुत्ते को टहला रही थीं इसी समय पास ही घूम रहे आवारा कुत्तों ने उनके कुत्ते पर हमला कर दिया। पारुल ने अपने कुत्ते को बचाने की कोशिश की तो आवारा कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया और जख्मी कर दिया. पारुल के शरीर पर कई जख्म तो काफी गहरे हैं।
पारुल ने अपना करियर तमिल और मलयालम फिल्मों से शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने कन्नड़ में फिल्म गोविंदाया नमाः से डेब्यू किया और उसके बाद तो उन्होंने पलटकर नहीं देखा और बच्चन, उप्पी2, वास्तु प्रकारा और किलिंग वीरप्पन जैसी फिल्में दीं।