भोपाल। मनचलों के अश्लील कमेंट्स का जवाब देना एमबीए की छात्रा को भारी पड़ गया। आरोपियों ने छात्रा के साथ जमकर मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। पीड़िता थाने एफआईआर कराने पहुंची तो पहले तो पुलिस ने एफआईआर करने में आनाकानी, लेकिन लोगों के हंगामा मचाने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम अशोका गार्डन थाने के पीछे नए साल को लेकर एक पार्टी चल रही थी। इसमें 22 वर्षीय एमबीए छात्रा भी शामिल थी। पार्टी समाप्त होने के बाद छात्रा अपने छोटी बहन के साथ अपने घर सेमरा जा रही थी। इसी दौरान थाने के पीछे गली में दुकान पर आधा दर्जन युवक खड़े होकर खुलेआम शराब पी रहे थे। इसमें एक मनचले ने छात्रा पर अश्लील कमेंट्स कर दिया। छात्रा ने जब कमेंट्स का जवाब दे दिया। इस पर मनचलों ने गुस्से में आकर छात्रा के साथ जमकर मारपीट कर छात्रा का सिर सड़क किनारे खड़ी कार में दे मारा।
इससे उसका सिर फूट गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर, पीड़िता लहुलूहान हालत में अशोका गार्डन थाने पहुंची तो पहले तो पुलिस कर्मियों ने उनको थाने से टरकाने की कोशिश की, लेकिन छात्रा की सूचना पर उसके भाई भी थाने पहुंच गया। घटना के बाद भारी संख्या में लोग थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। तब जाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। फिलहाल आरोपी फरार हैं। टीआई अशोका गार्डन मनीष मिश्रा का कहना है कि युवती की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।